आरा: बिहार के भोजपुर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधी आएदिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बंधन टोला पूर्वी गुमटी के समीप की है, जहां शनिवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर दो दुकानों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
मिली जानकारी अनुसार अपराधियों ने दुकान में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिससे दुकानदार और स्टाफ डर गए. उन्होंने ने पहले विजय इंजीनियरिंग वर्क्स दुकान से 70 हजार रुपये की लूट की. फिर बगल की दूसरी दुकान से 10 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही पुलिस
इधर, लूट की इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल, पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. वहीं, आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
दुकानदार ने कही ये बात
घटना के संबंध में दुकानदार संदीप कुमार ने बताया कि उनकी दुकान हर रोज शाम 6 बजे बंद हो जाती है. लेकिन शनिवार को स्टाफ का पेमेंट करने को लेकर थोड़ा लेट होता है. कल शाम भी वह अपने दुकान पर स्टाफ को पेमेंट दे रहे थे. इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते हुए चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी दुकान में आ धमके और फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद धक्का-मुक्की करते हुए 70 हजार रुपये लूट लिये.
संदीप ने बताया कि इसके बाद अपराधियों ने बगल के दुकान से भी 10 हजार रुपये की लूट की और हथियार लहराते हुए आसानी से भाग निकले.
यह भी पढ़ें -
किसान आंदोलन को लेकर बोले तेजस्वी- फंडदाताओं और अन्नदाताओं की लड़ाई में हम किसानों के साथ
मानवता हुई शर्मसार, छेड़खानी का विरोध करने पर महिला की गोद से बच्ची को छीन किया आग के हवाले