पटना: कहा जाता है कि उपर वाले के सामने व्यक्ति का कोई वश नहीं चलता. ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में देखने को मिला, जब 24 घंटे पहले निकाह कर सात जन्मों तक साथ चलने का वादा करने वाले पति-पत्नी 12 घंटे भी एक-दूसरे के साथ नहीं निभा सके. दुल्हन की हथेली पर रचे मेंहदी के रंग अभी सुर्ख ही थे कि दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई.


पटना के फुलवारी शरीफ के ईसापुर के रहने वाले मोहम्मद अली के पुत्र मोहम्मद राजा (22) का निकाह शनिवार को वहीं की रहने वाले एक रिश्तेदार की बेटी के साथ हुआ था. शनिवार को दुल्हन अपने पति के साथ जीवन के हसीन सपने संजोए अपने ससुराल आ गई. अभी घर में निकाह की खुशियां मन ही रही थी कि रविवार की सुबह राजा ने सीने में दर्द की शिकायत की. आनन-फानन में राजा को परिजनों ने एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


दोनों घरों में मातम छा गया


चिकित्सकों का कहना है कि राजा की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इसके बाद भी परिजनों को जब विश्वास नहीं हुआ है तब मौलाना और पीर फकीर के पास भी गए लेकिन अल्लाह को तो कुछ और ही मंजूर था. राजा वहां चला गया था, जहां से कभी कोई लौटकर नहीं आ सकता. इस घटना के बाद दोनों घरों में मातम छा गया. एक दिन पहले दुल्हन बनी किशोरी के रोने से आम लोग भी मायूस हैं.


यह भी पढ़ें-


नीतीश के मंत्री ने सदन में उठाई 'पुरूष दिवस' की मांग, कहा- अब इसपर भी होना चाहिए विचार