Bihar: शादी का झांसा देकर शादीशुदा युवक ने नालंदा की किशोरी से बनाए संबंध, पंचायत ने लगाई आबरू की कीमत डेढ़ लाख
Betrayal in Love Affair: शादीशुदा युवक दिसंबर 2022 में किशोरी को लेकर दिल्ली गया था. बंद कमरे में मांग में सिंदूर भरकर शादी की थी. धोखा देकर भाग निकले. युवती नालंदा पहुंची और अब इंसाफ के लिए भटक रही.
नालंदा: गिरियक थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 साल की किशोरी को शादी का झांसा देकर एक बच्चे के पिता द्वारा अपहरण कर यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. यही नहीं, घटना के खुलासा के बाद गांव की पंचायत ने किशोरी की आबरू की कीमत डेढ़ लाख लगाई है. हालांकि पीड़िता आरोपी को सजा दिलाना चाहती है. इसके लिए वह दर-दर भटक रही है. एसपी के आदेश के बाद भी केस दर्ज नहीं हो सका है. पीड़िता कई दिनों से न्याय के लिए भटक रही है.
बंद कमरे में शादी के बाद आठ दिनों तक रखा
पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता मजदूर हैं. गांव का एक शादीशुदा युवक शादी का झांसा देकर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद वह लड़की को दिल्ली लेकर चला गया जहां आठ दिनों तक रखाय युवक ने बंद कमरे में लड़की की मांग में सिंदूर डाल कर उससे शादी कर ली. इसके बाद दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे. इसके बाद किशोरी को उसके एक बच्चे के पिता होने का पता चला. फिर युवक किशोरी को दिल्ली में छोड़कर फरार हो गया. उसके पास पैसे नहीं थे. भूखी-प्यासी वह किसी तरह एक जनवरी को गांव आई. वह आरोपी पर केस कराना चाहती थी. जबकि, गांव की पंचायत ने आरोपी पर डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया.
पुलिस में लड़की ने नहीं की है शिकायत-थानाध्यक्ष
आरोपी ने पंचायत का फैसला मानने से इंकार कर दिया. अब केस नहीं करने के लिए वह गरीब माता-पिता पर दबाव बना रहा है. पीड़िता ने बताया कि एसपी से गुहार लगाने के बाद पुलिस कर्मी उसे गिरियक थाना ले गए. इसके बाद भी उसका केस दर्ज नहीं किया गया. इधर, गिरियक थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता ने लिखित शिकायत नहीं दी है. इसके कारण केस दर्ज नहीं हुआ है. कहा कि आवेदन मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई करेगी.