बिहार: फिर एक बार जमेगा CM नीतीश का 'जनता दरबार' , लोगों से सीधे फीडबैक लेंगे मुख्यमंत्री
2005 में सत्ता में आने के बाद जनता की परेशानियों और समस्याओं को सुनने के लिए नीतीश कुमार ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री नाम से कार्यक्रम की शुरआत की थी.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्रियों को मंत्रालय भी सौंप दिया गया है. ऐसे में नीतीश कुमार फिर एक बार जनता दरबार कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले हैं. एक बार फिर सीएम आवास में जनता दरबार जमेगा, जिसमें मुख्यमंत्री जनता से डायरेक्ट फीडबैक लेंगे.
बता दें कि 2005 में सत्ता में आने के बाद जनता की परेशानियों और समस्याओं को सुनने के लिए नीतीश कुमार ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री नाम से कार्यक्रम की शुरआत की थी. पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में बड़ी संख्या में हर सोमवार को बिहार के हर जिले से लोग आते थे और लिखित आवेदन देते थे. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री और सचिव दोनों रहते थे.
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को अपने काम काज का फीडबैक सीधे जनता से मिलता रहता था. सीएम नीतीश के इस कार्यक्रम की बड़ी सराहना होती थी. लेकिन 2016 से इस कार्यक्रम को बंद कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरआत करने की योजना पर काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- रिकॉर्डतोड़ अपराध के बावजूद प्रवचन जारी रखेंगे मुख्यमंत्री वैशाली कांड: राहुल के ट्वीट के बाद पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचीं कांग्रेस MLA, सरकार पर जमकर साधा निशाना