बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में शुक्रवार को जहरीली शराब से एक और शख्स की मौत हो गई. ऐसे में जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या छह हो गई है. बता दें कि जिले के मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव बीते दिनों जहरीली शराब का सेवन करने से एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था, जहां बंटी सिंह नाम के शख्स की मौत हो गई. बंटी पेशे से सरकारी शिक्षक था. जवान लड़के की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है. 


एसपी ने की निलंबन की कार्रवाई


इधर, इस पूरे मामले में पुलिसिया कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जहरीली शराब कांड में कार्रवाई करते हुए स्थानीय एसएचओ समेत चौकीदार और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की कार्रवाई बक्सर एसपी द्वारा की गई है.  बता दें कि इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ये वही लोग हैं, जिनके घर शराब पार्टी हुई थी. 


RJD ने सुशील मोदी को बताया 'ड्रामेबाज', कहा- झूठी बयानबाजी कर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे BJP नेता


26 जनवरी को सभी ने पी थी शराब


मिली जानकारी अनुसार मुन्ना सिंह के तालाब पर शराब पार्टी हुई थी. सूत्रों के अनुसार शराब पार्टी में 13 लोग शामिल थे. ऐसे में अन्य की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी नीरज सिंह देर रात तक मुरार थाना में कैम्प कर रहे थे. गौरतलब है कि 26 जनवरी की रात शराब पीने के बाद पांच लोगों की मौत हो हुई थी. वहीं, तीन लोग अस्पताल में भर्ती थे. इनमें से एक की मौत हो गई. जबकि दो की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने के बाद जब लोगों की तबीयत खराब हुई तो कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि कुछ ने तो पड़े-पड़े दम ही तोड़ दिया.


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime News: समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने जमकर किया हंगामा


NTPC Candidates Protest: पुलिसिया बर्बरता से छात्रों की मनमानी तक, चौंकातीं हैं 'छात्र आंदोलन' की तस्वीरें, देखें यहां