Nawada Road Accident: बिहार के नवादा में मंगलवार (18 जून) को दो गाड़ी की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला थाली थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास का है. मृतक की पहचान झारखंड के सतगामा थाना क्षेत्र के मीरगंज गांव के निवासी मोहम्मद जहीर खान के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद औरंगजेब खान के रूप में की गई है.


भाभी के साथ बाजार से आ रहा था युवक


बताया जाता है कि युवक अकबरपुर से बाजार करके अपनी भाभी को बाइक पर बैठकर झारखंड जा रहा था. इसी दौरान या घटना घटी है, दो बाइक की टक्कर में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मृतक के पिता मोहम्मद जहीर खान बताते हैं कि अपनी इकलौती बहन के लिए जेवर लाने के लिए अकबरपुर बाजार युवक अपनी भाभी के साथ गया था और इसी दौरान यह घटना घटी है.


23 जून को होनी है बहन की शादी


मृतक मोहम्मद औरंगजेब की बहन की 23 जून को शादी होनी है और इसी के विवाह की तैयारी में युवक पूरी देखरेख कर रहा था, लेकिन अचानक मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना में युवक की जान चली गई. मौत के बाद पूरे परिवार में सदमे का माहौल है सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


वाहनों के तेज रफ्तार ने ली कईयों की जान


बता दें कि इन दिनों नवादा में सड़क दुर्घटना में लोगों की आए दिन जान रही है. कहीं ना कहीं सड़क हादसे में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. एक बार फिर शहर में हुए इस दर्दनाक हादसे ने लोगों को हिला कर रख दिया है. बहन की शादी धूमधाम से करने का अरमान लिए एक भाई दुनिया से चला गया. शहर में वाहनों के तेज रफ्तार से लोग काफी डरे रहते हैं कि कब कहां कोई बड़ा हादसा हो जाए. 


ये भी पढ़ेंः Watch: अररिया में बकरा नदी पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही ढहा, 12 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार