बिहार: सरकारी पेड़ काटने का विरोध करना पड़ा महंगा, दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो VIRAL
विरोध करने पर पेड़ काट रहे लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने विजय को घर से खींचकर बाहर निकाला और बगीचे में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान विजय चिल्लाता रहा, छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन तीनों उसकी पिटाई करते रहे.
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के मांची गांव का है, जहां सरकारी पेड़ काटने का विरोध करने पर दबंगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामला पर्यावरण दिवस यानी शनिवार का बताया जा रहा है. दरसअल, जिले में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में कुछ लोग युवक की बेहरहमी से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं.
बगीचे में युवक को रॉड और लाठी से पीटा
बताया जाता है कि मांची गांव में कुछ लोग सरकारी पेड़ काट रहे थे. पेड़ का काटा जाना ग्रामीण पलटन सिंह के बेटे विजय सिंह को गलत लगा. पर्यावरण दिवस पर पौधा लगाने की परंपरा है, न कि काटे जाने की. लेकिन विजय के घर के पास ही ग्रामीण शिवेंद्र सिंह, उसका बेटा अमन कुमार और सुमेश कुमार सरकारी पेड़ काट रहे थे. ये विजय से देखा नहीं गया.
छोड़ देने की गुहार लगाता रहा युवक
ऐसे में उसने पेड़ काटने का विरोध कर दिया. विरोध करने पर पेड़ काट रहे लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने विजय को घर से खींचकर बाहर निकाला और बगीचे में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान विजय चिल्लाता रहा, छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन तीनों उसकी पिटाई करते रहे. पिटाई के बाद तीनों उसे अधमरे अवस्था में बगीचे में ही छोड़ घर लौट गए.
इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बेलसंड थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी की ओर से शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना के बीच गया में डायरिया ने बरपाया कहर, इस गांव के कई लोग अस्पताल में हुए भर्ती
बिहारः इलाज के नाम पर महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 महीने तक बनाता रहा संबंध