Tejashwi Yadav Attacked On BJP: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को नीतीश कुमार, जेपी नड्डा और नोटबंदी को लेकर निशाना साधा है. उनसे जब पूछा गया कि जेपी नड्डा बिहार आए थे, आपने विशेष राज्य के दर्जे पर बात की थी और सवाल पूछा था, तो उन्होंने कहा कि छोड़िए इन लोगों को यह लोग क्या दिलाएंगे दर्जा. असल में जेपी नड्डा तो यह देखने आए थे कि नीतीश कुमार ठीक-ठाक है या नहीं हैं.
'झारखंड में फिर महागठबंधन की सरकार'
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आज 8 नवंबर है और आज नोटबंदी की बरसी है. हम उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने लाइन में खड़े होकर अपनी जानें गवां दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नोटबंदी कर दिया और आज ना तो भ्रष्टाचार गया ना काला धन आया, लेकिन बीजोपी ने प्रत्येक जिले में अपना ऑफिस काला धन से जरूर खोल लिया. उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मैं झारखंड चुनाव के दौरे पर जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि हम लोग बिहार में चारों सीट जीतेंगे और झारखंड में भी फिर से महागठबंधन की सरकार बनाएंगे.
योगी आदित्यनाथ के बयान पर क्या बोले?
महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ के जरिए दिए गए बयान पर बोले कि छोड़िए नफरत फैलाना इन लोगों का काम है, लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार ही नहीं भारत की जनता जान चुकी है. उन्होंने कहा कि अयोध्या का रिजल्ट क्या हुआ और जो लोग नफरत फैलाएंगे उन्हें भगवान तो सजा देगा ही. देश की जनता भी सजा देगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का आशीर्वाद इंडिया गठबंधन को मिला.
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला किया और कहा कि गिरिराज सिंह की बातें बकवास होती हैं. मैं उनसे पूछता हूं कि क्या बिहार को टेक्सटाइल पार्क उन्होंने दिल दिया. पहले टेक्सटाइल पार्क दिलाइए, फिर हमसे बात कीजिए.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'सरकार में आने के बाद वे...', बोले मुकेश सहनी- विशेष राज्य की मांग तो नीतीश कुमार की ही थी