पटनाः बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बीते कई दिनों से ट्विटर पर सक्रिय नहीं हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर एक जनवरी को ही उनका एक लास्ट ट्वीट किया गया है. इस बीच पटना आरजेडी के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट से यह कयास लगाया जाने लगा है कि तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रेचल (Rachel) के साथ हनीमून पर गए हैं. हालांकि वो कहां गए हैं कब गए हैं इस तरह की कोई जानकारी नहीं है लेकिन ट्वीट में हनीमून की बात जरूर की गई है.  


दरअसल, हाल ही में पटना में छात्रों ने आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर जोरदार आंदोलन किया था. इस पर एक पत्रकार ने तेजस्वी पर सवाल खड़ा करते हुए यह ट्वीट कर दिया कि इस संबंध में बिहार की सबसे बड़ी पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अभी तक एक बयान भी नहीं दिया है. इसी ट्वीट के बाद आरजेडी पटना (RJD Patna) ने जवाब दिया है.



यह भी पढ़ें- Patna News: फ्लाइट से बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी युवती, सैंडल ने उड़ा दिए होश, CISF के जवानों ने जाने से रोका 


आरजेडी पटना ने ट्वीट में क्या लिखा?


शुक्रवार को आरजेडी पटना के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया- “तुम पत्रकारिता करो, तेजस्वी को राजनीति ना सिखाओ. तुम हनीमून पर थे तो क्या माइक लेकर पटना आ गए? तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष दल से हैं. दल का स्टैंड देख रहे हैं. किसी भी आंदोलन पर कोई भी राजनीतिक दल आवेश व भावेश में प्रतिक्रिया नहीं देता है, नहीं तो फिर पत्रकार और नेता में फर्क क्या रहेगा?” 


वहीं एक दूसरे ट्वीट में लिखा- “बात तुम्हारी आई तो विपक्ष का स्तर नजर आने लगा? और उस एलओपी की बात कर रहे हो जिसका नेता से लेकर एक मामूली कार्यकर्ता तक हर आपदा में जी जान से जुटा रहता है. सत्ता से सवाल करो. इस देश में रोजगार का मुद्दा तेजस्वी का ही सेट किया हुआ है. जरूरी नहीं हर बार रणनीति उजागर ही हो, देखते जाओ.”


यह भी पढ़ें- Super Exclusive: ललन सिंह के ‘आरोपों’ के बाद पहली बार सामने आए आरसीपी सिंह, दी नसीहत- बाएं-दाएं ना करें, 2025 तक काम करें