Bihar Politics: मांझी पर तेजस्वी यादव का विवादित बयान, 'उन्हें लोग जीतन राम शर्मा बुलाते हैं'
Tejaswi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर विवादित बयान दिया है. इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी करारा जवाब दिया है.
![Bihar Politics: मांझी पर तेजस्वी यादव का विवादित बयान, 'उन्हें लोग जीतन राम शर्मा बुलाते हैं' Bihar opposition leader Tejaswi Yadav made controversial statement on Jitan Ram Manjhi said people called Jitan Ram Sharma Bihar Politics: मांझी पर तेजस्वी यादव का विवादित बयान, 'उन्हें लोग जीतन राम शर्मा बुलाते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/8de336e3b403ea628543d69e2f499dff17267444167541008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejaswi Yadav controversial statement: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर विवादित बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि जीतन राम मांझी का नाम जीतन राम मांझी है, लेकिन लोग उनको प्यार से जीतनराम शर्मा बुलाते हैं. इसे लेकर जीतन मांझी ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लालू यादव को गरेड़ी बताया है. जीतन मांझी ने X प्लेटफार्म पर लिखा है विपक्षी दलों के गुंडे हमारे घर, दरवाजों को तोड़ सकतें हैं पर हमारे लोगों का हौसला नहीं तोड़ सकते.
जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आगे लिखा, "घर जलाने वाले लोगों के संरक्षक लालू पाल (गरेड़ी) जी आप राजनीति के लिए अपनी जाति छुपा सकतें हैं पर हम नहीं. हम गर्व से कहतें हैं “हम मुसहर हैं” लालू जी में हिम्मत है तो वह भी कहकर दिखाएं कि हम गरेड़ी हैं. लालू जी! पूरे बिहार में दलितों के जमीन पर और मुसलमानों के कब्रिस्तानों पर किस पार्टी के समर्थकों के कब्जा रहा है. यह सबको पता है. आपने और आपके लोगों ने बहुत दबा लिया हमलोगों को अब करारा जवाब मिलेगा"
विपक्षी दलों के गुंडे हमारे घर,दरवाजों को तोड़ सकतें पर हमारे लोगों का हौसला नहीं तोड़ सकतें।
घर जलाने वाले लोगों के संरक्षक लालू पाल(गरेड़ी) जी आप राजनीति के लिए अपनी जाति छुपा सकतें हैं पर हम नहीं।
हम गर्व से कहतें हैं “हम मुसहर हैं”
लालू जी में हिम्मत है तो वह भी कहकर दिखाएं… pic.twitter.com/HSQfgYrYzZ
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 19, 2024
नवादा की घटना के बाद आरजेडी हम आमने-सामने
दरअसल बिहार के नवादा जिले में दबंगों के जरिए दलित बस्ती में आग लगाने की घटना के बाद आरजेडी और मांझी की पार्टी हम आमने-सामने हैं. केंद्रीय मंत्री का आरोप है कि घटना में आरजेडी के लोग शामिल हैं. पुलिस ने इस घटना में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हम नेता जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि इस घटना में यादव समुदाय के 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है कि ये लोग नदी किनारे राज्य सरकार की जमीन पर बसे हुए थे. आग लगाए जाने की घटना से लोगों में काफी आक्रोश है और राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: कटिहार में 20 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या, हाथ-पैर बांध कर बेरहमी से मारा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)