बिहार: आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे विपक्ष के विधायक, इस मांग को लेकर अड़े
आरजेडी विधायकों ने कहा कि जब तक पटना के सीनियर एसपी, डीएम समेत तमाम पुलिसकर्मियों को डिसमिस नहीं किया जाएगा, तब तक सदन का बहिष्कार किया जाएगा.
पटना: बिहार विधानसभा में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष के विधायक आज आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि इसी तरह सरकार ने काली पट्टी बांध ली है. जब तक सीएम-डीएम माफ़ी नहीं मांगेंगे तब तक हम सदन का बॉयकॉट करेंगे.
आरजेडी विधायक डब्लू सिंह ने कहा कि जब तक पटना के सीनियर एसपी, डीएम समेत तमाम पुलिसकर्मियों को डिसमिस नहीं किया जाएगा, तब तक सदन का बहिष्कार किया जाएगा. सदन के अंदर पांच साल तक विपक्षनहीं जाएगा.
विधानसभा में विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 पास
बता दें कि बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के अभूतपूर्व हंगामे के बाद विपक्ष की अनुपस्थिति में विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 पास हो गया. इससे पहले आरजेडी विधायक अध्यक्ष के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए और उन्हें बाहर नहीं आने दिया. इसके बाद मॉर्शल आए, मुश्किल से दरवाजा खुलवाया, फिर भी विधायक चेंबर से नहीं हटे और नारेबाजी भी की. विधायक जब नहीं माने तो अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया.
पुलिस ने भी विधायकों को समझाने की कोशिश की, विधायक नहीं माने और इसी बीच धक्का मुक्की भी हुई. स्थिति बेकाबू होते देख पटना के DM और SSP के नेतृत्व में पुलिस बल ने विधायकों को बल प्रयोग कर बाहर निकाला. पुलिस के बल प्रयोग में CPI (M) के विधायक सतेंद्र यादव बेहोश हो गए. कई विधायक घायल भी हुए जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. महिला विधायकों के साथ भी बल प्रयोग किया गया. सारे हंगामे के बीच बिहार विधानसभा में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिल 2021 पास हो गया.
यह भी पढ़ें-
क्या है बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, जिसे लेकर राज्य में मचा है बवाल?