पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरे को लेकर मोदी कैबिनेट में होने वाले विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा था. हालांकि लगातार विपक्ष की ओर से आ रहे तमाम बयानों के बाद जेडीयू ने सफाई दी और कहा कि नीतीश कुमार अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए दिल्ली गए हैं. अब जेडीयू की ओर से दी गई इस सफाई को भी विपक्ष ने आड़े हाथों ले लिया है.
कांग्रेस नेता और एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा और आरजेडी विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठा दिया है. दोनों ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और दिल्ली जाकर इलाज कराने को लेकर सवाल किया है.
प्रेम चंद्र मिश्रा ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगा जवाब
प्रेम चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार 16 साल से बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हैं लेकिन आज अपनी आंखों का चेकअप कराने के लिए उन्हें दिल्ली जाना पड़ा. उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से इसपर जवाब मांगा और कहा कि यह बिहार के स्वास्थ्य सेवा पर बड़ा सवाल करता है.
वहीं दूसरी और आरजेडी विधायक और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, “बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आलम देखिए कि 16 साल से लगातार राज करने वाले मुख्यमंत्री जी को सिर्फ आंख दिखाने के लिए दिल्ली जाना पड़ गया.”
यह भी पढ़ें-
बिहारः JDU की नई कमेटी की हुई घोषणा, पूर्व मंत्रियों और नेताओं के साथ महिलाओं की दी गई जगह