बिहार: विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन किसान विरोधी बिल को लेकर कांग्रेस और वाम दलों का हंगामा,समर्थन में उतरीं राबड़ी देवी ने कही ये बातें
सत्र के आखिरी दिन आज सदन में विपक्ष एकजुट दिखा. सदन के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर राजद कांग्रेस-भाकपा माले के विधायकों ने सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और सरकतार विरोधी नारे लगाए
पटना: बिहार की नई सरकार के साथ शुरु हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. सत्र के आखिरी दिन आज सदन में विपक्ष एकजुट दिखा. सदन के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर राजद कांग्रेस-भाकपा माले के विधायकों ने सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और सरकतार विरोधी नारे लगाए. भाकपा माले ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए किसानों को गुलाम बनाने वाले किसान विरोधी कृषि कानून को निष्प्रभावी बनाने वाला प्रस्ताव पारित करो की मांग उठाई. इसके साथ ही बिजली बिल वापस लेने के साथ गन्ना को लेकर भी वाम दल के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. दिल्ली में किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन बिहार विधान सभा में देखने को मिला. इसके साथ ही राजद ने भी धान खरीद में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा बोनस देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कही ये बातें
किसान बिल को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि किसानों के लिये हो रहा विरोध बिल्कुल सही है, साथ ही लालू यादव की जमानत पर उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश में राबड़ी का जवाब था जो फैसला आयेगा वो हमें मंजूर है. हम कोर्ट का सम्मान करते हैं.
हंगामें पर कृषि मंत्री की दलील
बिहार की नई सरकार के नए कृषि मंत्री अम्रेन्द प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र हो या राज्य हमारी सरकार किसानों की हमेशा से पक्षधर रही है. विपक्ष किसानों को गुलाम बनाना चाहता है,हम लोगों ने किसानों को स्वतंत्र बनाया है.ये लोग काला बाज़ारी को बढ़ावा देना चाहते हैं.