पटना: कल यानि 8 दिसंबर को किसान संगठनों के भारत बंद को बिहार के तमाम विपक्षी दलों ने खुला समर्थन दिया है. राजद-कांग्रेस और वाम दलों के साथ राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है.हर विपक्षी दल के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं से बंद को सफल बनाने की अपील की है. हालांकि बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्‍त रखा गया है. वही इस बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है.




कृषि बिल के खिलाफ कल भारत बंद का ऐलान



कृषि बिल के खिलाफ किसानों के द्वारा आहूत भारत बंद को आरजेडी ने समर्थन दिया है जानकारी के अनुसार पार्टी .नेताओं ने निर्देश दिया है कि पार्टी के तमाम नेता-कार्यकर्ता पूरे बिहार में बंद के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे. तेजस्वी यादव भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरेंगे वहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी ऐलान करते हुए कहा कि नया कृषि कानून किसानों का हक मारने की साजिश है. किसान संगठनों के बंद को समर्थन देकर कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला व पंचायत स्तर तक इसे सफल बनाएंगे. उपेंद्र कुशवाहा के अनुसार सभी जिलों में भारत बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता तैयार हैं.



भारत बंद को वाम दलों का भी मिलेगा समर्थन



वाम दलों ने तमाम जिले के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि बंद के दौरान आपात सेवाओं को बाधित नहीं किया जाए. भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी माले के राज्य सचिव कुणाल, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, फारवर्ड ब्लॉक के अमेरिका महतो और आरएसपी के वीरेंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि भारत बंद को सफल बनाने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर सारी तैयारियां की गई हैं,इस दौरान एम्बुलेंस, अस्पताल और मिल्क वैन सहित जनहित से जुड़ीं आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा जाएगा.