सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से मंगलवार को मंदिर परिसर में ऑरकेस्ट्रा का आयोजन करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा. मिली जानकारी अनुसार जिले के नौहट्टा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के रामजानकी मंदिर में सोमवार को मेला का आयोजन किया गया था.
मेले में ही संस्कृति कार्यक्रम के नाम पर ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बार बालाओं के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर ठुमके लगाए. अब इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, जब इस संबंध में पुलिस से बातचीत की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले की जांच की बात कही.
ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना काल में कोविड-19 के गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा कर इस तरह का आयोजन करने की इजाजत लोगों को किसने दी? और अगर बिना इजाजत के मंदिर परिसर में ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया तो स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई क्यूं नहीं की?