बिहारः एक महीने के अंदर गांव-गांव तक अस्तित्व में आएगी जेडीयू की संगठन इकाई, ललन सिंह ने दिया काम
जेडीयू संगठन की मजबूती को लेकर गंभीर है और इसी कारण पार्टी ठोस रणनीति पर काम कर रही है. समीक्षा बैठक के जरिए पार्टी ने ठोस रणनीति के तहत कार्य करने का संकल्प लिया है.
पटनाः बिहार में एक महीने के भीतर सभी प्रखंडों, पंचायतों और गांवों में जेडीयू (JDU) की संगठन इकाई अस्तित्व में आ जाएगी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रमंडलवार समीक्षा बैठक में रविवार को इस संबंध में निर्णय लिया गया. 18 से 19 सितंबर तक चली इस समीक्षा बैठक में संगठन की मजबूती व विस्तार के साथ पार्टी के आगे की रणनीति पर मंथन किया गया. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
बैठक में अनुरोध किया गया कि एक महीने के अंदर जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और पंचायत के अंतर्गत सभी गांवों में संगठन की इकाई गठित कर उन सबों का पूर्ण ब्यौरा (पता, मोबाइल नंबर एवं सक्रिय सदस्य संख्या सहित) उपलब्ध कराना है. दो दिनों तक चली बैठक में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए विधायक और पार्टी के पूर्व प्रत्याशियों से चर्चा की गई और फीडबैक लिया गया.
इस अवसर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी की मजबूती और विस्तार पर बल देते हुए कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्षों को संपूर्ण जिले में पार्टी का विस्तार कर गांव-गांव तक संगठन को स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने उम्मीद भी जताई है कि इस दिशा में पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों के द्वारा आवश्यक पहल की जा रही है.
संगठन को हर स्तर पर मजबूत करना उद्देश्य
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विगत दिनों सभी प्रकोष्ठों को यह निर्देश दिया गया है कि जिलों, प्रखंडों एवं पंचायतों की उनकी इकाई मूल पार्टी (जनता दल यूनाइटेड) संगठन के साथ पूर्ण समन्यवय एवं सहयोग से संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में पहल करें. इसके साथ ही यह भी आवश्यक है कि पार्टी की इकाई प्रत्येक गांव तक हो. प्रत्येक गांव में कम से कम 10 साथियों की सूची मांगी गई है. उमेश सिंह कुशवाहा ने यह भी कहा कि समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को हर स्तर पर मजबूती प्रदान करना है.
बता दें कि जनता दल यूनाइटेड संगठन की मजबूती को लेकर काफी गंभीर है और इसी कारण पार्टी अपनी ठोस रणनीति पर लगातार कार्य कर रही है. पार्टी का मिशन और विजन है कि आने वाले 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके. दो दिवसीय समीक्षा बैठक के जरिए पार्टी ने ठोस रणनीति के तहत कार्य करने का संकल्प लिया है. इस मौके पर कुल 38 माननीय विधायक और पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-
जिम ट्रेनर को गोली मारने के मामले में आरोपियों को पुलिस ने छोड़ा, बिहार सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष
बिहारः शराब पीने के बाद सरपंच का पति ‘फुल टाइट’, ज्यादा चढ़ गई तो सड़क पर साइकिल लगाकर सो गया