वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. बेखौफ अपराधी आएदिन हत्या, लूट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले कर पॉश इलाके जौहरी बाजार का है, जहां निजी क्लीनिक में घुसकर घंटों अपराधियों ने तांडव मचाया है. शुक्रवार की देर रात हुई इस घटना का सोमवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज भी ऐसी कि जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाए.
जेडीयू नेता का है क्लीनिक
जानकारी अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार स्थित जेडीयू नेता आसमा प्रवीण के निजी क्लीनिक में शुक्रवार की रात हथियार से लैश अपराधी घुसे और सीधे डायरेक्टर के चैम्बर में जा धमके. वहीं, अपराधियों ने वहां मौजूद शख्स के मुंह में पिस्टल की नली डालकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. अपराधियों ने उसे लात-घूसों से खूब पीटा, जिस वजह से वो घायल हो गया. वहीं, इस दौरान अन्य अपराधियों ने क्लीनिक में और बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई. लगभग चार घंटे अपराधी क्लीनिक में तांडव मचाते रहे. इधर, अन्य कर्मी डरे सहमे कोने में दुबके रहे.
पिता की मौत का लेना चाहते हैं बदला
जेडीयू नेता की मानें तो अपराधी और कोई नहीं बल्कि उनके क्लीनिक के बगल में क्लीनिक चलाने वाला ही है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उनके क्लीनिक को कोविड केयर सेंटर बनाया गया था. सेंटर में अपराधी के पिता को कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद से ही अपराधी लगातार क्लीनिक में हंगामा कर रहे थे. लेकिन शुक्रवार की रात उन्होंने सारी हदें पार कर दी, जिसके बाद जेडीयू नेता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
थाने में दर्ज कराई एफआईआर
दबंगई की इस घटना के बाद जेडीयू के महासचिव आसमा प्रवीण के पति ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस ने पूरे मामले के पीछे व्यावसायिक रंजिश की बात कही है. एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. जांच जारी है. दोषियों पर जल्द कार्रवाई होगी.
(इनपुट - राजा बाबू)
यह भी पढ़ें -
EOU Raid: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के 9 ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला