मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा इलाके में रविवार की देर रात गंगा नदी में नाव पलट गई. मिली जानकारी अनुसार नाव तारापुर दियारा घाट से बरदह घाट की ओर आ रही थी, इसी दौरान नाव गंगा में बालू के टीले से टकरा गई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में पलट गई. हादसे के वक्त नाव पर 40-50 के लोग सवार थे. वहीं, ट्रैक्टर, ट्रेलर, थ्रेसर के साथ ही अनाज की कई बोरियां भी नाव पर लदी हुई थीं. घटना के बाद नाव सवार सभी लोग और सामान जल में समा गए. इसके बाद किसी तरह 35 लोग तैर कर बाहर निकले. जबकि अन्य लोग अब भी लपाता हैं. हालांकि, पुलिस इस घटना में केवल दो बच्चों के लापता होने की अधिकारिक पुष्टि कर रही है.
तैरकर लोगों ने बचाई जान
हादसे के बाद तैर कर बाहर आए किसान ने बताया कि नाव पर दो ट्रेक्टर और थ्रेसर, चार बाइक, अनाज की बोरियां, घोड़ा-घोड़ी समेत 40 से 50 लोग सवार थे. नाव पहसे से ही ओवरलोडेड थी. ऐसे में बीच धार में बालू के टीले से टकरा जाने की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. जैसे-तैसे 20-25 लोगों ने तैरकर जान बचाई. जबकि नाव पर लदी अनाज की बोरियों के समेत अन्य सामान गंगा की धार में समा गए.
स्थानीय लोगों ने पीड़ितों को किया रेस्क्यू
वहीं, स्थानीय लोगों बताया कि उन्हें जब नाव डूबने की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और 30-35 लोगों को रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि रात होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही थी. जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं किया जा रहा था. हालांकि, घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की.
वर्धा गांव के ग्रामीण मो. केसर ने कहा कि ओवर लोडिंग के कारण यह हादसा हुआ है. नाव पहले से ही टूटी हुई थी. इसके बादजूद क्षमता से अधिक सामान और लोगों को बैठा लिया गया, जिस वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. अभी भी कई लोग लापता हैं. नाव मालिक भी अभी तक अपनी नाव की खोजबीन नहीं कर रहा है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Corona Update: बिहार में एक बार फिर कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, छह लोगों की मौत