Begusarai News: बिहार (Bihar) के बेगूसराय जिले (Begusarai District) में बुधवार को आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के झुंड ने एक महिला को नोच-नोच कर मार डाला, इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. मृतका की पहचान बेगूसराय के बछवाड़ा थाने (Bachhwara Police Station) के वार्ड नंबर 11 निवासी राज कुमार शर्मा की पत्नी मीरा देवी उम्र 53 साल के रूप में हुई है.


इस संबंध में मृतक के पति के बयान के अनुसार, वह फसलों की देखभाल के लिए एक खेत में गई थी. उन्होंने आगे बताया कि खेत से जब वह घर लौट रही थी, उसी समय 15 आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया. मृतक के पति ने बताया कि, कुत्तों ने मेरी पत्नी का मांस तक खा लिया, क्योंकि उसके हाथ-पैर का मांस गायब था.


पति और ग्रामीणों की मदद से कुत्तों से बचाया शव


पति ने कहा, "जब वह घर नहीं लौटी, तो हम उसे ढूंढते हुए घटना स्थल पर पहुंचे, जहां देखा गया कि मानव शरीर को आवारा कुत्तों का एक झुंड नोच रहा है." उन्होंने बताया कि इसके बाद हमने शोर मचाया, इससे जल्द ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए. हमने कुत्तों को वहां से भगा दिया. लेकिन तब तक, मेरी पत्नी की मौत हो गई थी और उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था."


पहले भी कर चुके हैं कुत्ते हमला


मीडिया में छपी खबर के मुताबिक 7 दिन पहले भी बछवारा थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के बहियार में भी ऐसी ही घटना हुई थी. महिला 7 दिसंबर की दोपहर बहियार में घास काटने गई थी. जहां कुत्तों के झुंड ने उसे घेर कर हमला कर दिया था और कुत्तों ने उसे नोंच-नोंच कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस बहियार में दो महिलाओं को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मौत के घाट उतार दिया था, लेकिन प्रशासन की ओर से आवारा कुत्तों को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया.
 
छवारा प्रखंड में अब तक 7 लोगों की आवारा कुत्तों के काटने से अपनी जान गवां चुके हैं. जबकि 6 से ज्यादा लोग कुत्तों के नोंचने से गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं. मंगलवार को भी एक बच्चे पर आदमखोर कुत्तों ने हमला किया था, लेकिन लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया था.


यह भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price Today: बिहार के कई जिलों में फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, यहां देखें अपने शहर में आज की कीमत