नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड में सोमवार की रात अपराधियों ने केशोपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष और जेडीयू नेता रामलखन सिंह को गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद परिजनों ने आननफानन उन्हें इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.


काम निपटा कर लौट रहे थे घर


इधर, घटना के बाद मंगलवार को हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने जेडीयू नेता के परिजनों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली. घटना के संबंध में परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष रामलखन सिंह रोज की तरह पैक्स राइस मिल से काम निपटा कर अपने वाराहील जोधा प्रसाद के साथ करीब 10 बजे रात में अपने घर लौट रहे थे.


गोली मारकर फरार हुए अपराधी


इसी दौरान राइस मिल से कुछ ही दूरी पर आलू और सरसों के खेत में छिपे अपराधियों ने उन्हें तीन-चार गोली मार दी, जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना का अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. इधर, गोली की आवाज सुनकर राम लखन सिंह के बेटे ओमप्रकाश कुमार उर्फ मुन्ना कुमार और उनके नाती संदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घायल नेता को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया.


परिजनों से मिलने के बाद डीएसपी कृष्ण मुरारी ने कहा कि पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


युवक ने महिला MLA के साथ की छेड़खानी, विधायक ने सरेआम जड़ दिया थप्पड़


देशभर में लागू होगी बिहार की ये योजना, वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने दिया प्रस्ताव