Bihar Pakadwa Vivah: बिहार के नालंदा में एक ऐसा पकड़ौआ विवाह हुआ है कि लोग सोचने पर मजबूर हो जाएंगे, हालांकि किशोर के परिजनों को जैसे ही इस शादी की भनक लगी पुलिस के साथ लड़की के घर पहुंच गए. पूरा मामला चंडी थाना इलाके के घोरहड़ी गांव का है. यहां 17 साल के किशोर को पकड़ कर उसकी शादी 22 साल की लड़की से करा दी गई.


17 वर्षीय किशोर की हुई जबरन शादी


चंडी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि हरनौत के मुढ़ारी गांव निवासी कमलेश यादव के 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार को 22 साल की युवती के साथ शादी करा दी गई थी. चर्चा है कि दोनों का एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी दौरान युवती ने गुरुवार को मिलने के लिए बुलाया था. किशोर मिलने के लिए आया तो लड़की के परिजनों ने पकड़कर उसकी शादी लड़की से करा दी.


वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर की शादी होने पर कानूनी कार्रवाई की बात बताई तो लड़की पक्ष वाले पीछे हटे. उसके बाद थाना स्तर पर लिखित रूप से मामले में सुलाह कराकर दोनों को अलग किया गया. किशोर के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटा सूरज बाजार जाने की बात कह कर घर से बाहर निकला था, मगर यह घर वापस नहीं लौटा इसका मोबाइल भी बंद हो गया.


किसी तरह जानकारी मिली कि सूरज को पकड़कर शादी कराई जा रही है. इस सूचना पर किशोर के पिता अधिक जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस के सहयोग से बंद कमरे तक पहुंचे, जहां देखा गया कि दोनों की शादी कराई गई है, उन्होंने यह भी बताया कि मेरे पुत्र की उम्र 17साल और जिस लड़की से शादी हुई है उसकी उम्र 22 साल है.


पुलिस ने सुलह कराकर तोड़वाई शादी


चंडी थानाअध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया की किशोर के पिता के द्वारा जानकारी मिली थी उसके बाद पुलिस को वहां भेजा गया था, जब दोनों को थाना लाया गया तो लड़की दुल्हन की वेशभूषा में आई थी. उन्होंने यह भी बताया कि 17 साल का किशोर और 22 साल की युवती थी पूछताछ में बताया गया कि दोनो में प्रेम प्रसंग चल रहा था, प्रेमिका के कहने पर प्रेमी मिलने इसके घर आया था. इस दौरान परिवार वालों ने देखा और पड़कर शादी कर दी. किशोर के परिवार वालों ने सुलहनामा पेपर बनवाकर दोनों को अलग करने की बात कही, उसके बाद वैसा ही हुआ है थाना स्तर पर भी लिखित लिया गया है. 


ये भी पढ़ेंः Patna Crime: पटना में शादी समारोह में अधांधुंध फायरिंग, दूल्हे के जीजा और भाई की गोली लगने से मौत