बिहार में फिर से हुआ पकड़ौआ विवाह, आर्मी ज्वाइन करने से पहले युवक को अगवा कर करा दी शादी
बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय गांव के समीप कार सवार अपराधियों ने एक युवक को अगवा कर लिया और फिर उसका विवाह करा दिया.
![बिहार में फिर से हुआ पकड़ौआ विवाह, आर्मी ज्वाइन करने से पहले युवक को अगवा कर करा दी शादी Bihar Pakadwa Vivah Man Married before Joining Army ann बिहार में फिर से हुआ पकड़ौआ विवाह, आर्मी ज्वाइन करने से पहले युवक को अगवा कर करा दी शादी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/07191814/WhatsApp-Image-2021-01-07-at-13.05.29.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखीसराय:बिहार में एक बार फिर से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. घटना लखीसराय जिले की है जहां के बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय गांव के समीप कार सवार अपराधियों ने एक युवक को अगवा कर लिया और फिर उसका विवाह करा दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण एवं परिजनों ने पटना-लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और युवक के सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं.
बताते चलें कि लखीसराय में अहले सुबह शादी की नियत से युवक का अपहरण कर लिया गया. मामला बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय गांव का है.जहां युवक शिवम कुमार हर रोज की तरह सुबह में दौड़ने के लिए अपने तीन दोस्तों के साथ गंगासराय गांव के ही मैदान में पहुंचा हीं था, तभी पहले से वहां मौजूद पांच की संख्या में लोगों ने हथियार के बल पर जबरदस्ती शिवम को अपने साथ ले गए.
दोस्तों ने जब इस घटना की जानकारी परिवार वालों की दी तो आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने गंगासराय गांव के समीप एन एच 80 को जाम कर दिया. इधर सुबह सुबह युवक के अपहरण की खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई .
पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. शादी की नियत से युवक शिवम कुमार को कुछ लोग अपने साथ ले गए थें. इधर अपने अपहरण ही को लेकर सड़क जाम की खबर सुनने के बाद शिवम ने परिजनों से बात कर कहा कि उसका अपहरण नही हुआ है तब जाकर परिजनों ने जाम को हटाया. इस मामले में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि युवक की शादी कर दी गई है,जल्द सकुशल लाया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)