बिहार: पालीगंज MLA संदीप सौरव का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, आतंकी संगठन की तस्वीरें की शेयर
पालीगंज विधायक ने बताया कि फेसबुक ने एकाउंट को फिलहाल रिस्टिक्सन पर डाल दिया गया है. वहीं हैकर ने फेसबुक पेज को भी डिलीट कर दिया है. ऐसे में फेसबुक एकाउंट को जल्द ही रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है.
पटना: बिहार के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई एमएल के विधायक संदीप सौरव का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया. हैकर्स ने विधायक के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से आतंकी संगठन आईएसआईएस की तस्वीरें शेयर की हैं. इस मामले में संदीप सौरव ने मनेर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पालीगंज से सीपीआई एमएल के विधायक बने संदीप सौरव जेएनयू छात्र संघ के पूर्व महासचिव के साथ ही सीपीआई एमएल के राष्टीय सचिव भी हैं.
वीडियो जारी कर कही ये बात
इस संबंध में पालीगंज विधायक संदीप सौरव ने सोमवार को वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा, " काफी अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आज मेरा फेसबुक अकाउंट दिन के दो बजे हैक कर लिया गया. हैकर्स ने अकाउंट को हैक कर काफी आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें आतंकी संगठन आईएसआईएस की तस्वीरें भी शामिल हैं."
संदीप सौरभ ने कहा, " हमने अकाउंट रिकवर करने की बहुत कोशिश की, लेकिन नहीं हो सका, जिसके बाद रविवार की देर शाम मनेर थाने में इस संबंध में लिखित रूप से प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए पुलिस से कड़ी कारवाई करने की मांग की है. साथ ही साइबर सेल से इसपर कड़ी कर्रवाई की मांग करते हुए हैकर को जल्द गिरफ्तार करने का आग्रह किया है."
फेसबुक पेज को किया डिलीट
पालीगंज विधायक ने बताया कि फेसबुक ने एकाउंट को फिलहाल रिस्टिक्सन पर डाल दिया गया है. वहीं हैकर ने फेसबुक पेज को भी डिलीट कर दिया है. ऐसे में फेसबुक एकाउंट को जल्द ही रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -
'यास' तूफान का उत्तर और सेंट्रल बिहार में दिखेगा असर, 64 एमएम से अधिक बारिश की है संभावना