Bihar Panchayat Chunav 2021: जानें क्यूं चार पंचायतों के प्रतिनिधियों का मुखिया बनने का टूट गया सपना
गोपालगंज और हथुआ दोनों अनुमंडलों के प्रखंडों में चुनाव के बाद ईवीएम व मतपेटिका को थावे स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में बने बज्रगृह में रखा जायेगा. वहीं, मतगणना भी कराया जायेगा.
गोपालगंज: बिहार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चार पंचायतों में मुखिया बनने की चाह रखने वाले प्रतिनिधियों का सपना टूट गया. वर्ष 2016 में जहां 234 पंचायतों में चुनाव हुआ था. वहीं, इस वर्ष नए नगर निकायों के गठन और विस्तार के बाद पंचायत की संख्या में कमी आ गई है. अब महज 230 पंचायतों में ही पंचायत चुनाव होगा, जिसकी तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया जा रहा है. चुनाव का पहला चरण विजयीपुर प्रखंड से शुरू होगा. जबकि दसवें चरण में बैकुंठपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव का समापन कराया जायेगा.
24 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना
प्रत्येक चरण के चुनाव के बाद मतगणना थावे स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में कराया जायेगा. पंचायत चुनाव का पहला चरण 24 सितंबर, 2021 को होने की संभावना है, जबकि अंतिम चरण का मतदान 12 दिसंबर 2021 को होना है. इस आधार पर पंचायत चुनाव की तैयारी की जा रही है. इतना ही नहीं पंचायत चुनाव के संभावित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 24 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी हो जायेगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) डॉ.नवल किशोर चौधरी ने प्रशासन के अधिकारी व कर्मी अपने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. गोपालगंज जिले के 14 प्रखंडों के 230 पंचायतों में आगामी माह में पंचायत चुनाव होना है. पंचायत चुनाव का आयोजन राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा 11 चरणों में किया गया है. चुनाव हथुआ अनुमंडल के विजयपुर प्रखंड से शुरू होगा और दसवें चरण में बैकुंठपुर प्रखंड में संपन्न होगा.
थावे में बनाया गया बज्रगृह
गोपालगंज और हथुआ दोनों अनुमंडलों के प्रखंडों में चुनाव के बाद ईवीएम व मतपेटिका को थावे स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में बने बज्रगृह में रखा जायेगा. वहीं, मतगणना भी कराया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा पंचायत आम निर्वाचन, 2021 को लेकर सभी चरणों के लिए थावे शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान को ही बज्रगृह व मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां सभी चरणों के मतदान के बाद ईवीएम व मतपेटिका को जमा कराया जायेगा. साथ ही मतगणना भी वही होगा.
कहां किस चरण में होना है चुनाव
चरण प्रखंड तिथि
प्रथम विजयीपुर 24 सितंबर 21
द्वितीय भोरे 29 सितंबर 21
तृतीय कटेया, पंचदेवरी 08 अक्टूबर, 21
चतुर्थ हथुआ 20 अक्टूबर, 21
पंचम फुलवरिया,उचकागांव 24 अक्टूबर, 21
छठा कुचायकोट 03 नवंबर, 21
सातवें थावे, मांझा 15 नवंबर, 21
आठवां गोपालगंज, सिधवलिया 24 नवंबर, 21
नौवां बरौली 29 नवंबर, 21
दसवां बैकुंठपुर 08 दिसंबर, 21
एक नजर में पंचायत प्रतिनिधियों के पद
जिला परिषद सदस्य- 32
ग्राम पंचायतों की संख्या- 230
पंचायत समिति सदस्य-315
वार्ड सदस्य- 3110
ग्राम कचहरी सरपंच-230
ग्राम कचहरी पंच- 3110
मतदान केंद्र एवं अन्य व्यवस्था
कुल मतदाता- 18.09 लाख
पुरुष मतदाता- 10.47 लाख
महिला मतदात-07.51 लाख
कुल मतदान केंद्र-3234
कुल सेक्टर-324
गश्ती दल- 1617
जोन- 47
सुपर जोन 25
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि मतदान व मतगणना का कार्य आयोग के निर्देश के अनुरूप कराया जायेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर तैयारी किया जा रहा है, जबकि नोडल पदाधिकारी अपने कोषांग के कार्यों को ससमय पूरा करने में लगे हुए है.
यह भी पढ़ें -
RJD में जारी घमासान पर HAM का तंज, बड़े भाई तेज प्रताप के पर कतरने में लगे हैं तेजस्वी यादव