हाजीपुरः अपने पढ़ाने के अंदाज से मशहूर खान सर (Khan Sir) एक बार चर्चा में हैं. बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में जिस प्रत्याशी के लिए के उन्होंने प्रचार किया था उसे मुखिया पद से जीत मिल गई है. विपिन सर (Vipin Sir) के नाम से मशहूर यूट्यूबर और गणित के शिक्षक अब मुखिया बन गए हैं. खान सर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. यूट्यूब पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. ऐसे में खान सर की ओर से प्रचार के बाद प्रत्याशी को मिली जीत से उनकी जबरदस्त चर्चा हो रही है.


बता दें कि वैशाली के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की सलहा पंचायत से विपिन सर नाम से मशहूर यूट्यूबर चुनाव मैदान में थे. उनके प्रचार के लिए ही कुछ दिन पहले खान सर आए थे. जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. आठवें चरण की मतगणना के बाद आज शुक्रवार को परिणाम आया तो पता चला कि उन्होंने जिसके लिए प्रचार किया था वह 100 से अधिक वोटों से जीत गया है.


यह भी पढ़ें- झारखंड सरकार के मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की व्यवस्था पर उठाए सवाल, बिहार में शराब बिक रही तो हम क्या कर सकते हैं?


प्रचार के दौरान खान सर ने कहा था, “1000 नहीं 5000 लीजिए और वोट भी नहीं दीजिए. खस्सी (बकरा) पांच हजार में बिकता है, आदमी एक हजार में कैसे बिक जा रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा, की लड़ाई लड़िए आप लोग. हम हमेशा आएंगे यहां. किसी को पढ़ाई-लिखाई की जरूरत होगी तो हमसे पटना में मिलिएगा.”


जीते हुए प्रत्याशी के दोस्त हैं खान सर


प्रचार के दौरान प्रत्याशी विपिन कुमार ने कहा था कि वो समाज में करप्शन को देखते हुए चुनाव मैदान में उतरे हैं. वो यूट्यूब पर पढ़ाने के साथ समाज सेवा भी करेंगे. कहा था कि 'खान सर' उनके दोस्त हैं इसलिए वो उनके साथ आए थे.



यह भी पढ़ें- बिहारः आज राज्य के कर्मचारी लेंगे शराब नहीं पीने की शपथ, लालू ने किया नीतीश पर हमला, ‘चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए’