पटना: बिहार पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लग गया है. मंगलवार को आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 17 एजेंडों पर मुहर लगी. इन में से एक बिहार पंचायत चुनाव का भी एजेंडा है. जानकारी अनुसार बिहार पंचायत चुनाव 11 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा. चुनाव के बाबत पंचायती राज विभाग द्वारा 24 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं, मतदान 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को कराया जाएगा.


बाढ़ का रखा जाएगा ध्यान 


चुनाव के दौरान बाढ़ का पूरा ध्यान रखा जाएगा. जो पंचायत बाढ़ प्रभावित नहीं हैं वहां पहले और जो बाढ़ प्रभावित हैं, वहां बाद में मतदान कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी है, जिनमें से ये मुख्य हैं -


1. नगर विकास विभाग के एजेंडे पर मुहर लगी है, जिसके तहत छोटे घर वालों को अब कम टैक्स पे करना पड़ेगा. सरकार की ओर से उन्हें सब्सिडी दी जाएगी. 


2. प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक और उच्च माध्यमिक में राज कर्मियों की नियुक्ति पर मुहर लगी है, जिसके तहत प्राइमरी स्कूल में 40,098 और हाई स्कूल में 5,334 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इनकी नियुक्ति सीधे प्रतियोगिता से होगी और इसमें ताबादले की भी सुविधा होगी. 


3. राज्य सरकार के कर्मी और पेंशनधारियों के डीए को 11 प्रतिशत बढ़ाया गया है. ये 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गया है. नया नियम 1 जुलाई से लागू है. इसमें सरकार को 2256 करोड़ अतिरिक्त खर्च आएगा. 


4. छात्राएं जो बीपीएसी या यूपीएसी के प्रीलिम्स को पास करेंगी, उन्हें सरकार मेंस की तैयारी के लिए नारी शक्ति योजना के तहत अनुदान देगी. बीपीएससी पास होने पर 50 हजार और यूपीएससी पास होने पर एक लाख रुपये दिए जाएंगे. 


5. पिछड़ा कल्याण विभाग की ओर से वैसे छात्र जिनके परिवार की आमदनी ढाई लाख से तीन लाख तक होगी उनको छात्रवृत्ति देगी. पहले ये राशि ढाई लाख तक सीमित थी. एसटी/एससी छात्रों को भी इसके तहत लाभान्वित किया जाएगा. 


6. छात्राओं के लिए राज्य के गया, भागलपुर और सहरसा में आवासीय विद्यालय बनेगा. 


7. कृषि विभाग की ओर से बनाए जा रहे तीन नए विद्यालय जो मीठापुर, आरा और सबौर, भागलपुर में बनेंगे उनमें कुल 145 लोगों की नियुक्ति होगी.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: 2021 में मोदी कैबिनेट में क्यों शामिल हुआ JDU? मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह ने किया खुलासा


अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से क्यों दुखी हैं पटना के अकबर खान? भारत की कर रहे तारीफ, देखें VIDEO