Bihar Panchayat Chunav Result Updates: कटिहार में मतगणना के दौरान भारी बवाल, पुलिस जवानों पर हमला, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
Bihar Panchayat Election Result 2021: शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने पुख्ता इंतजाम किया है. मतगणना में 25 हजार 247 सीटों के लिए 92,376 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
LIVE
![Bihar Panchayat Chunav Result Updates: कटिहार में मतगणना के दौरान भारी बवाल, पुलिस जवानों पर हमला, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को किया क्षतिग्रस्त Bihar Panchayat Chunav Result Updates: कटिहार में मतगणना के दौरान भारी बवाल, पुलिस जवानों पर हमला, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को किया क्षतिग्रस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/45783ddc263cdce251ed0e9aba6c1143_original.jpg)
Background
बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है. 24 नवंबर को आठवें चरण के तहत 36 जिलों के 55 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. आठवें चरण के तहत पंचायती राज के अंतर्गत जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के पदों के लिए 11,527 बूथों पर मतदान हुआ था. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने पुख्ता इंतजाम किया है. मतगणना में 25 हजार 247 सीटों के लिए 92,376 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इसके पहले आठवें चरण में 3,356 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इनमें मुखिया का एक, सरपंच के दो, पंचायत समिति सदस्य के तीन, वार्ड सदस्य के 148 एवं पंच के 3,202 उम्मीदवार शामिल हैं. लगातार अपडेट के लिए बने रहें एबीपी लाइव के साथ.
आठवें चरण में इन जिलों के प्रखंडों में हुआ था मतदान
- पटना: (बाढ़, पंडारक)
- बक्सर: (चौसा)
- रोहतास: (कोचस, डिहरी)
- नालंदा: (सरमेरा, हरनौत)
- कैमूर: (रामगढ़)
- भोजपुर: (आरा सदर)
- गया: (इमामगंज, डुमरिया)
- नवादा: (नवादा, नारदीगंज)
- औरंगाबाद: (ओबरा)
- सारण: (लहलादपुर, बनियापुर)
- सिवान: (रघुनाथपुर, सिसवन)
- गोपालगंज: (थावे, मांझा)
- वैशाली: (महुआ, सहदेई बुजुर्ग)
- मुजफ्फरपुर: (गायघाट, बंदरा)
- पूर्वी चंपारण: (मोतिहारी, कोटवा, पीपराकोठी)
- पश्चिमी चंपारण: (गौनाहा, योगापट्टी)
- सीतामढ़ी: (सुप्पी, रीगा)
- शिवहर: (तरियानी, जि प नि क्षे संख्या – 6)
- दरभंगा: (विरौल)
- मधुबनी: (झंझारपुर, लखनौर)
- समस्तीपुर: (पटोरी, विद्यापति नगर)
- सुपौल: (सरायगढ़ भपटियाही)
- सहरसा: (सिमरी बख्तियारपुर)
- मधेपुरा: (मुरलीगंज)
- किशनगंज: (ठाकुरगंज)
- पूर्णिया: (रुपौली)
- कटिहार: (आजमनगर)
- अररिया: (पलासी)
- लखीसराय: (सूर्यगढ़ा)
- शेखपुरा: (बरबीघा)
- बेगूसराय: (मटिहानी, छौड़ाही)
- खगड़िया: (अलौली जि.प्र.नि.क्षे संख्या - 3 व मानसी जि प्र नि क्षे संख्या-8)
- मुंगेर: (बरियापु)
- जमुई: (खैरा)
- भागलपुर: (नाथनगर, सबौर)
- बांका: (कटोरिया)
यह भी पढ़ें- Bihar Weather News: बिहार के गया और पटना में ठंड बढ़ी, कई जिलों में पूर्वी हवा के कारण मौसम सामान्य, देखें अपडेट
कटिहार में मतगणना के दौरान भारी बवाल
बिहार के कटिहार जिले में पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान पुलिसकर्मियों पर आक्रोशित प्रत्याशियों के समर्थकों ने हमला किया है. समर्थकों ने ईंट-पत्थरों से हमला करते हुए पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, इस घटना में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. इधर, घटना के बाद अतरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया. घटना जिले के तीनगछिया स्थित बाजार समिति परिसर में हो रहे मतगणना केंद्र की है.
बांका पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट
● बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के जमदाहा पंचायत के मुखिया पद से रानी कुमारी ने कुल 1693 मत लाकर जीत दर्ज की है.
● कोल्हासार पंचायत से वसीम हुसैन ने कुल 3118 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
● बसमत्ता पंचायत से सरिता कुमारी ने कुल 1601 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
● कटियारी पंचायत से सोमलाल हांसदा ने कुल 1723 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
● लकरामा पंचायत से कमलाकांत यादव ने कुल 1929 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
● जयपुर पंचायत से सुनीता मुर्मू ने कुल 2497 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
पश्चिम चंपारण पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट
1. गौनाहा प्रखंड के दोमाठ पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अंतिमा देवी की हुई जीत.
2. गौनाहा प्रखंड के रुपवलिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी छोटन साह की हुई जीत.
3. गौनाहा प्रखंड के गौनाहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रतिभा देवी की हुई जीत.
4. योगापट्टी प्रखंड के सिसवा बैरागी से मुखिया प्रत्याशी केदार राम की हुई जीत.
5. गौनाहा प्रखंड के महुई पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शहर चौधरी की हुई जीत.
6. गौनाहा प्रखंड सिट्टी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मतराजी देवी की हुई जीत.
7. योगापट्टी प्रखंड के सिसवा भूमिहार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रीना देवी की हुई जीत.
8. गौनाहा प्रखंड के मटियरिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी दिवाकर पटवारी की हुई जीत.
9. योगापट्टी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से जिला पार्षद प्रत्याशी सुनीता देवी की हुई जीत.
10. गौनाहा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 20 से जिला परिषद प्रत्याशी पूनम देवी की हुई जीत.
बांका पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट
● बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के तरगच्छा पंचायत के मुखिया पद से पिंकी कुमारी ने 1878 मत लाकर जीत दर्ज की है.
● देवासी पंचायत से उर्मिला देवी ने 2240 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
● भोरसार-भेलवा पंचायत से इंद्रावती देवी ने 3701 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
● डोमसरनी पंचायत से अनिता देवी ने 2166 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
● दमोदरा पंचायत से नकुल ततवा ने 1924 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
● मनियां पंचायत से जानकी देवी ने 2044 मत लाकर मुखिया पद से जीत दर्ज की है.
रोहतास पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट
- रोहतास के डेहरी प्रखंड के गंगोली पंचायत में मुखिया पद पर देवानंद सिंह ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 1551 वोट मिले हैं. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष सिंह को 1019 वोट मिले हैं.
- रोहतास के पहलेजा पंचायत में मुखिया पद पर चंदन कुमार ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 1427 वोट मिले हैं. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनोद सिंह को 1303 वोट मिले हैं.
- रोहतास के डेहरी प्रखंड के जमुहार पंचायत में मुखिया पद पर रंगितु देवी ने जीत हासिल की है. उन्हें कुल 2023 वोट मिले हैं. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रिंकी देवी को 1633 वोट मिले हैं.
- रोहतास के कोचस प्रखंड के कथराई पंचायत में मुखिया पद पर निर्मला कुमारी ने जीत हासिल की है. उन्हें कुल 2311 वोट मिले है. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी हदिसन निशा को 1830 वोट मिले हैं.
- रोहतास के कोचस प्रखंड के कपसिया पंचायत में मुखिया पद पर अम्बिया खातून ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 2865 वोट मिले हैं. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरस्वती देवी को 1593 वोट मिले हैं.
- डेहरी प्रखंड के दहाउर पंचायत में मुखिया पद पर संतोष कुमार ने जीत हासिल की है. उन्हें 2300 वोट मिले हैं. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूजा देवी को 1739 वोट मिले हैं.
मथुरा पंचायत में मुखिया पद पर छोटी देवी ने जीत हासिल की है. उन्हें कुल 1872 वोट मिले हैं. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी धनंजय कुमार को 1520 वोट मिले हैं.
कोचस प्रखंड के बलथरी पंचायत में मुखिया पद पर भाष्कर पासवान ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 1685 वोट मिले हैं. वहीं, उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी सुरेन्द्र कुमार राम को 1637 वोट मिले हैं.
डेहरी प्रखंड के बरांवकलां पंचायत में मुखिया पद पर सुनतेश्वर राम ने जीत हासिल की है. उन्हें कुल 1834 वोट मिले हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अजय प्रसाद को 1608 वोट मिले हैं.
डेहरी प्रखंड के मझिआंव में मुखिया पद पर अनिल कुमार के 2406 मत लाकर जीत हासिल की.
डेहरी प्रखंड के दरिहट पंचायत में मुखिया पद पर शारदा देवी ने 2304 मत लाकर जीत हासिल की.
डेहरी प्रखंड के बेरकप पंचायत में मुखिया पद पर रंजू देवी ने 2694 मत लाकर जीत हासिल की.
कोचस प्रखंड के सरैया पंचायत में विकास तिवारी ने 1161 वोट लाकर जीत हासिल की है.
कोचस प्रखंड के चितैनी पंचायत में मुखिया पद पर चम्पा देवी ने 957 वोट लाकर जीत हासिल की है.
पतपुरा प्रखंड में मुखिया पद पर कलावती देवी ने 2682 वोट लाकर जीत हासिल की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)