पटना/बांका: बिहार में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 20 अक्टूबर को मतदान और 22 व 23 अक्टूबर को मतगणना होगी. सोमवार की शाम चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया. आज मंगलवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से विजयी बनाने के लिए आखिरी बार गुहार लगाएंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बांका के बौंसी प्रखंड में 14 पंचायतों के लिए जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच पद के लिए बुधवार को मतदान होगा.


अंतरराज्यीय सीमा से सटे होने के कारण बौंसी में पुलिस प्रशासन की ओर से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि बौंसी प्रखंड की कई पंचायत नगर पंचायत में शामिल होने के कारण वहां मतदान नहीं हो रहा है. प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों के लिए 202 बूथों पर 1364 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को ईवीएम एवं बैलेट बॉक्स में कैद होगा. उसका परिणाम 22 एवं 23 अक्टूबर को बांका के पीबीएस कॉलेज में मतगणना के बाद आएगा.


बौंसी प्रखंड की 14 पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 11 हजार 114 है, जिसमें 58 हजार 517 पुरुष मतदाता एवं 52 हजार 597 महिला मतदाता हैं. प्रखंड क्षेत्र के 202 बूथों में से तीन चलंत एवं 9 सहायक बूथ बनाए गए हैं, जबकि नक्सल प्रभावित बूथों की संख्या 34 है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण विशेष एहतियात बरती जा रही है. 116 अति संवेदनशील और 26 संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं. वहीं, मतदान के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 1344 मतदानकर्मियों को चुनाव कार्य के लिए लगाया गया है.


बांका में 1,364 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत


पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 1,364 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं. विभिन्न पदों के लिए 1,551 लोगों ने एनआर कटवाया था, लेकिन नाम वापसी और अन्य कारणों से अब 1,364 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं. मालूम हो कि चुनाव से पूर्व ही 63 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.


दो जगहों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज


उधर, बीते सोमवार को बांका में दो जगहों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला चुनाव आयोग के द्वारा दर्ज किया गया. इसके साथ ही जगह-जगह पर पुलिस के द्वारा एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है.


36 जिलों के 53 प्रखंड जहां चौथे चरण का होगा मतदान



  • - नालंदा जिले के इस्लामपुर व राजगीर प्रखंड

  • - गया जिले के कोंच और गुरुआ प्रखंड

  • - नवादा जिला के अकबरपुर प्रखंड

  • - औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड

  • - जहानाबाद जिला के हुलासगंज प्रखंड

  • - बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड

  • - भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड

  • - कैमूर जिले के चांद प्रखंड

  • - गोपालगंज जिला का कटेया और पंचदेवरी प्रखंड

  • - वैशाली जिला का लालगंज व चेहराकलां प्रखंड

  • - सीतामढ़ी का डुमरा प्रखंड

  • - दरभंगा जिले के मनीगाछी व तारडीह प्रखंड

  • - मधुबनी जिला का राजनगर और खजौली प्रखंड

  • - मुजफ्फरपुर जिला का मुसहरी और बोचहां प्रखंड

  • - पूर्वी चंपारण जिला का केसरिया और ढाका प्रखंड

  • - पश्चिम चंपारण जिला का बगहा-01 प्रखंड

  • - समस्तीपुर जिला का विभूतिपुर प्रखंड

  • - सुपौल जिला का राघोपुर प्रखंड

  • - सहरसा जिला का सत्तरकटैया प्रखंड

  • - मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर और शंकरपुर प्रखंड

  • - रोहतास जिले के सासाराम और तिलौथू प्रखंड

  • - पटना जिले के दुलहिनबाजार और बिहटा प्रखंड

  • - अरवल जिले के कलेर प्रखंड

  • - सारण जिले के सारण और पानापुर प्रखंड

  • - सिवान जिला का गुठनी, मैरवा और नौतन प्रखंड

  • - किशनगंज जिला का किशनगंज प्रखंड

  • - पूर्णिया जिला का धमदाहा प्रखंड

  • - कटिहार जिला का मनसाही, फलका और समेली प्रखंड

  • - अररिया जिले का नरपतगंज प्रखंड

  • - लखीसराय जिला का रामगढ़चौक प्रखंड

  • - बेगूसराय जिला का नावकोठी और खोदावंदपुर

  • - खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड

  • - मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड

  • - जमुई जिले के सोनो प्रखंड

  • - भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड

  • - बांका जिले के बौंसी प्रखंड



यह भी पढ़ें- 


बिहार में कांग्रेस और RJD में तनातनी जारी, मनोज झा ने कहा- भक्त चरण दास समझ बढ़ाएं, हमारी कुर्बानी भूलें नहीं


Indian Railway: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर यात्री नहीं लेते टिकट, अगले स्टॉपेज का करते इंतजार, जानें मामला