Bihar Panchayat Chunav: जनता को लुभाने के लिए ये 'पैंतरा' अपना रहे उम्मीदवार, गाइडलाइंस को दिखा रहे 'ठेंगा'
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार की गाइडलाइंस का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है. जो इसका पालन नहीं करेंगे, उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
रोहतास: बिहार में आने वाले कुछ महीनों में पंचायत चुनाव होने वाला है. चुनाव को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं. किसी भी समय राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. इधर, आगामी पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने भी जनता को रिझाना शुरू कर दिया है. हालांकि, इस दौरान सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.
दिन में भोज और रात में ऑरकेस्ट्रा का हो रहा आयोजन
ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले के सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के चेनारी के तेतरी गांव का है, जहां उम्मीदवार दिन में जनता को रिझाने के लिए भोज का आयोजन कर रहे हैं. वहीं, रात को कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. तथाकथित संस्कृतिक कार्यक्रम में पूरी रात बार बालाएं ठुमके लगाती हैं. इधर, गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हैं.
प्रशासन भी नहीं दिख रही गंभीर
केवल ग्रामीण ही नहीं बल्कि भावी जनप्रतिनिधि भी नियमों को ताख पर रखकर ठुमके लगाते नज़र आ रहे हैं. इधर, प्रशासन भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेती नहीं दिख रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर इन आयोजनों की वजह से जिले में कोरोना का विस्फोट होता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा?
बता दें कि रोहतास जिला में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके बावजूद लोग एहतियात नहीं बरत रहे हैं. यहां तक कि जिला प्रशासन ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए जिस अभियान की शुरुआत की है, उसका भी असर नहीं दिख रहा है. खासकर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना के गाइडलाइंस की अवहेलना कर रहे हैं.
क्या कहते हैं चेनारी के थाना अध्यक्ष?इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार की गाइडलाइंस का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है. जो इसका पालन नहीं करेंगे, उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. तेतरी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें -
लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 16 अप्रैल तक टली, कोर्ट ने CBI को दिया समय बिहार: बाहर से आने वाले सभी की होगी कोरोना जांच, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी किया जाएगा आइसोलेट