पटनाः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) को लेकर मंगलवार को अधिसूचना जारी हो गई है. बिहार में तीसरे चरण का मतदान आठ अक्टूबर को 35 जिलों के 50 प्रखंडों में होगा. अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को जबकि 11वें चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा. तीसरे चरण में पटना के दो प्रखंड हैं. इसके अलावा गया के तीन प्रखंडों में मतदान होगा.
आठ अक्टूबर को तीसरे चरण का होगा मतदान
जिला प्रखंड
पटना: नौबतपुर व विक्रम
बक्सर: डुमरांव
रोहतास: काराकाट
नालंदा: सिलाव व नगरनौसा
कैमूर: चैनपुर
भोजपुर: जगदीशपुर
गया: मोहड़ा, अतरी व नीमचमबथानी
नवादा: रजौली
औरंगाबाद: बारूण
जहानाबाद: रतनीफरीदपुर
अरवल: कुर्था
सारण: गड़खा
सीवान: हुसैनगंज व हसनपुरा
गोपालगंज: भोरे
वैशाली: जंदाहा
मुजफ्फरपुर: सकरा व मुरौल
पूर्वी चंपारण: तुरकौलिया व घोड़ासहन
पश्चिमी चंपारण: नरकटियागंज
सीतामढ़ी: बोखड़ा व बथनाहा
दरभंगा: बहेड़ी
मधुबनी: फुलपरास व खुटौना
समस्तीपुर: उजियापुर व दलसिंहसराय
सुपौल: छातापुर
सहरसा: पतरघाट
मधेपुरा: गम्हरिया व घैलाढ
पूर्णियां: बी. कोठी व भवानीपुर
कटिहार: कोढ़ा
अररिया: रानीगंज
लखीसराय: हलसी
बेगूसराय: वीरपुर व डंडारी
खगड़िया: गोगरी,
मुंगेर: संग्रामपुर
जमुई: जमुई व गिद्धौर
भागलपुर: सन्हौला
बांका: रजौन
पहले चरण में 10 और दूसरे में 34 जिलों में वोटिंग
वहीं, पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा. इसमें 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव होना है. पहले चरण में रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, जमुई और बांका में मतदान है. इसके अलावा जारी लिस्ट के अनुसार, बिहार के बाढ़ प्रभावित 28 जिलों में पहले चरण में वोटिंग नहीं होगी. वहीं, दूसरे चरण में बिहार के कुल 34 जिलों में मतदान होगा. इसी के साथ राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. 29 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसमें 34 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव होना है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Panchayat Election 2021: पहले चरण में रोहतास और नवादा समेत 10 जिलों में मतदान, 12 प्रखंड शामिल