Bihar Panchayat Chunav Updates: रोहतास में मुखिया प्रत्याशी के गाड़ी पर हमला, असामाजिक तत्वों ने स्कॉर्पियो में लगाई आग
मंगलवार को प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर लोगों से विजयी बनाने के लिए आखिरी बार गुहार लगाई थी. 22 और 23 अक्टूबर को मतगणना होगी. आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी.
LIVE
Background
बिहार में पंचायत चुनाव के तहत आज चौथे चरण का मतदान होना है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होगा. वहीं, 22 और 23 अक्टूबर को मतगणना होगी. सोमवार की शाम ही चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया. वहीं बीते मंगलवार को प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर लोगों से विजयी बनाने के लिए आखिरी बार गुहार लगाई थी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच पद के लिए बुधवार को मतदान होगा.
36 जिलों के 53 प्रखंड जहां चौथे चरण का होगा मतदान
- बक्सर में दोपहर 01:00 बजे तक 34.1 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 33.4 प्रतिशत पुरुष और 34.8 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया.
- नालंदा जिले के इस्लामपुर व राजगीर प्रखंड
- गया जिले के कोंच और गुरुआ प्रखंड
- नवादा जिला के अकबरपुर प्रखंड
- औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड
- जहानाबाद जिला के हुलासगंज प्रखंड
- बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड
- भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड
- कैमूर जिले के चांद प्रखंड
- गोपालगंज जिला का कटेया और पंचदेवरी प्रखंड
- वैशाली जिला का लालगंज व चेहराकलां प्रखंड
- सीतामढ़ी का डुमरा प्रखंड
- दरभंगा जिले के मनीगाछी व तारडीह प्रखंड
- मधुबनी जिला का राजनगर और खजौली प्रखंड
- मुजफ्फरपुर जिला का मुसहरी और बोचहां प्रखंड
- पूर्वी चंपारण जिला का केसरिया और ढाका प्रखंड
- पश्चिम चंपारण जिला का बगहा-01 प्रखंड
- समस्तीपुर जिला का विभूतिपुर प्रखंड
- सुपौल जिला का राघोपुर प्रखंड
- सहरसा जिला का सत्तरकटैया प्रखंड
- मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर और शंकरपुर प्रखंड
- रोहतास जिले के सासाराम और तिलौथू प्रखंड
- पटना जिले के दुलहिनबाजार और बिहटा प्रखंड
- अरवल जिले के कलेर प्रखंड
- सारण जिले के सारण और पानापुर प्रखंड
- सिवान जिला का गुठनी, मैरवा और नौतन प्रखंड
- किशनगंज जिला का किशनगंज प्रखंड
- पूर्णिया जिला का धमदाहा प्रखंड
- कटिहार जिला का मनसाही, फलका और समेली प्रखंड
- अररिया जिले का नरपतगंज प्रखंड
- लखीसराय जिला का रामगढ़चौक प्रखंड
- बेगूसराय जिला का नावकोठी और खोदावंदपुर
- खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड
- मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड
- जमुई जिले के सोनो प्रखंड
- भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड
- बांका जिले के बौंसी प्रखंड
यह भी पढ़ें-
सुपौल में शाम चार बजे तक 60.93 प्रतिशत मतदान
सुपौल के राघोपुर में शाम बजे तक कुल 60.93 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें महिलाओं की वोट परसेंटेज 51.60 प्रतिशत और पुरुष की 70.20 दर्ज की गई है.
बक्सर में 68.52 प्रतिशत हुआ मतदान
बक्सर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में कुल 68.52 प्रतिशत हुआ, जिसमें पुरूष ने 68.01 तथा महिला मतदाताओं ने 69.03 प्रतिशत मतदान किया. महिलाओं ने उत्साह पूर्वक मतदान में सहभागिता दिखाई.
समस्तीपुर में 40 प्रतिशत मतदान
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड में तीन बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें पुरुष मतदाता ने 36 और महिला मतदाना ने 44 प्रतिशत मतदान किया.
बांका में मतदान संपन्न
चौथे चरण के पंचायत चुनाव में बांका जिले के बौंसी में तीन बजे तक 62.02 फीसद मतदान हुई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान समय निर्धारित था. शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत आम चुनाव 2021 चौथे चरण का संपन्न हो गई है.
रोहतास में मुखिया प्रत्याशी के गाड़ी पर हमला
बिहार के रोहतास जिले में मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह के गाड़ी पर हमला कर दिया गया है. असामाजिक तत्वों ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी. वहीं, फायरिंग की बात भी सामने आ रही है. घटना बिक्रमगंज के शिवपुर बरुणा की है. पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है.