Bihar Panchayat Chunav Updates: रोहतास में मुखिया प्रत्याशी के गाड़ी पर हमला, असामाजिक तत्वों ने स्कॉर्पियो में लगाई आग

मंगलवार को प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर लोगों से विजयी बनाने के लिए आखिरी बार गुहार लगाई थी. 22 और 23 अक्टूबर को मतगणना होगी. आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी.

एबीपी न्यूज वेब डेस्क Last Updated: 20 Oct 2021 10:42 PM
सुपौल में शाम चार बजे तक 60.93 प्रतिशत मतदान

सुपौल के राघोपुर में शाम बजे तक कुल 60.93 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें महिलाओं की वोट परसेंटेज 51.60 प्रतिशत और पुरुष की 70.20 दर्ज की गई है.


 


 

बक्सर में 68.52 प्रतिशत हुआ मतदान

बक्सर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में कुल 68.52 प्रतिशत हुआ, जिसमें पुरूष ने 68.01 तथा महिला मतदाताओं ने 69.03 प्रतिशत मतदान किया. महिलाओं ने उत्साह पूर्वक मतदान में सहभागिता दिखाई.

समस्तीपुर में 40 प्रतिशत मतदान

बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड में तीन बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें पुरुष मतदाता ने 36 और महिला मतदाना ने 44 प्रतिशत मतदान किया.

बांका में मतदान संपन्न

चौथे चरण के पंचायत चुनाव में बांका जिले के बौंसी में तीन बजे तक 62.02 फीसद मतदान हुई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान समय निर्धारित था. शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत आम चुनाव 2021 चौथे चरण का संपन्न हो गई है.

रोहतास में मुखिया प्रत्याशी के गाड़ी पर हमला

बिहार के रोहतास जिले में मुखिया प्रत्याशी श्वेता सिंह के गाड़ी पर हमला कर दिया गया है. असामाजिक तत्वों ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी. वहीं, फायरिंग की बात भी सामने आ रही है. घटना बिक्रमगंज के शिवपुर बरुणा की है. पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है.

बक्सर में दोपहर 01 बजे तक 34.1% मतदान हुआ

बक्सर में दोपहर 01 बजे तक 34.1% मतदान हुआ, जिसमें 33.4 प्रतिशत पुरुष और 34.8 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया.

बौंसी प्रखंड में 51.08 फीसद मतदान

एक बजे तक जिले के बौंसी प्रखंड में 51.08 फीसद मतदान हो चुका है. 11 बजे तक 25 फीसद मतदान हुआ था.

राघोपुर में 12 बजे तक 28.50 फीसद मतदान

सुपौल के राघोपुर में 12 बजे तक कुल 28.50 फीसद मतदान हो चुका है. इसमें महिलाओं के वोट का परसेंटेज 32 है जबकि पुरुषों का 25 फीसद है.

आपस में भिड़े दो प्रत्याशियों के समर्थक

गया के गुरुआ प्रखंड की कोलौना पंचायत के उर्दू मध्य विद्यालय मतदान केंद्र 75 और 76 पर मतदान में गड़बड़ी की सूचना पर आपस में दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए. मारपीट में एक महिला घायल हुई है. मौके पर सीआरपीएफ और टाउन डीएसपी पहुंचे. अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.

बांका में रुक-रुककर हो रही बारिश

बांका में लगातार रुक-रुककर बारिश होने के बाद भी चौथे चरण में बौंसी प्रखंड में 11 बजे तक 25 फीसद मतदान हुआ है. वहीं 11 बजे तक बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड में 23.8 फीसद मतदान हुआ है.

राघोपुर में 9 बजे तक 8.12 फीसद मतदान

सुपौल के राघोपुर में 9 बजे तक कुल 8.12 फीसद मतदान हो चुका है. वहीं बांका में 9 बजे तक करीब सात फीसद मतदान हुआ है.

मुजफ्फरपुर में लोग भीग कर दे रहे वोट

मुजफ्फरपुर में भी बारिश हो रही है. जिले के बोचहा प्रखंड में बारिश के बाद भी लोगों के बीच मतदान को लेकर उत्साह है. वोटिंग करने के लिए यहां लोगों को भीगना पड़ रहा है.

मोबाइल के साथ घुसा जिप उम्मीदवार

समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड के राघोपुर स्थित बूथ संख्या-136 पर मतदान के दौरान जिप उम्मीदवार मोबाइल के साथ केंद्र के अंदर प्रवेश कर गया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पकड़कर उसे बाहर कर दिया.

व्यवस्था नहीं होने से मतदाता नाराज

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड की 8 पंचायत और नावकोठी प्रखंड की 9 पंचायत में मतदान हो रहा है. मतदाता छाता लगाकर केंद्र पर पहुंच रहे हैं. लगातार बारिश के बावजूद मतदान केंद्रों पर कोई व्यवस्था नहीं होने से मतदाताओं में नाराजगी है.

समस्तीपुर में मतदान केंद्रों पर लोगों की संख्या कम

समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड की 29 पंचायत में 950 पद के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. बीते दो दिनों से रुक-रुककर हो रही भारी बारिश की वजह से मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम दिख रही है.

गया के गुरुआ और कोंच में वोटिंग शुरू

गुरुआ और कोंच की 34 पंचायत में सुबह सात बजे से 4 बजे तक मतदान होगा. गुरुआ में 152 व कोंच में 177 मुखिया पद के लिए उम्मीदवार हैं कुल 3,777 प्रत्याशी मैदान में हैं. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी. डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि सुरक्षित मतदान के लिए जोन बांटकर चुनाव कराया जा रहा है.

मूसलाधार बारिश के बीच मतदान शुरू

बौंसी प्रखंड में मूसलाधार बारिश के बीच मतदान शुरू हो गया है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंगलवार रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण मतदान पर काफी असर पड़ने की संभावना है. वहीं, बारिश को लेकर मतदानकर्मी के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी परेशान हैं.

बांका के बौंसी प्रखंड में आज मतदान

आज बिहार के बांका जिले के बौंसी प्रखंड में चुनाव होना है. मंगलवार को ही अधिकारियों ने जायजा लिया था. अभी वहां मूसलाधार बारिश हो रही है.  

बैकग्राउंड

बिहार में पंचायत चुनाव के तहत आज चौथे चरण का मतदान होना है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होगा. वहीं, 22 और 23 अक्टूबर को मतगणना होगी. सोमवार की शाम ही चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया. वहीं बीते मंगलवार को प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर लोगों से विजयी बनाने के लिए आखिरी बार गुहार लगाई थी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच पद के लिए बुधवार को मतदान होगा. 


36 जिलों के 53 प्रखंड जहां चौथे चरण का होगा मतदान



  • बक्सर में दोपहर 01:00 बजे तक 34.1 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 33.4 प्रतिशत पुरुष और 34.8 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया.

  • नालंदा जिले के इस्लामपुर व राजगीर प्रखंड

  • गया जिले के कोंच और गुरुआ प्रखंड

  • नवादा जिला के अकबरपुर प्रखंड

  • औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड

  • जहानाबाद जिला के हुलासगंज प्रखंड

  • बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड

  • भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड

  • कैमूर जिले के चांद प्रखंड

  • गोपालगंज जिला का कटेया और पंचदेवरी प्रखंड

  • वैशाली जिला का लालगंज व चेहराकलां प्रखंड

  • सीतामढ़ी का डुमरा प्रखंड

  • दरभंगा जिले के मनीगाछी व तारडीह प्रखंड

  • मधुबनी जिला का राजनगर और खजौली प्रखंड

  • मुजफ्फरपुर जिला का मुसहरी और बोचहां प्रखंड

  • पूर्वी चंपारण जिला का केसरिया और ढाका प्रखंड

  • पश्चिम चंपारण जिला का बगहा-01 प्रखंड

  • समस्तीपुर जिला का विभूतिपुर प्रखंड

  • सुपौल जिला का राघोपुर प्रखंड

  • सहरसा जिला का सत्तरकटैया प्रखंड

  • मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर और शंकरपुर प्रखंड

  • रोहतास जिले के सासाराम और तिलौथू प्रखंड

  • पटना जिले के दुलहिनबाजार और बिहटा प्रखंड

  • अरवल जिले के कलेर प्रखंड

  • सारण जिले के सारण और पानापुर प्रखंड

  • सिवान जिला का गुठनी, मैरवा और नौतन प्रखंड

  • किशनगंज जिला का किशनगंज प्रखंड

  • पूर्णिया जिला का धमदाहा प्रखंड

  • कटिहार जिला का मनसाही, फलका और समेली प्रखंड

  • अररिया जिले का नरपतगंज प्रखंड

  • लखीसराय जिला का रामगढ़चौक प्रखंड

  • बेगूसराय जिला का नावकोठी और खोदावंदपुर

  • खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड

  • मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड

  • जमुई जिले के सोनो प्रखंड

  • भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड

  • बांका जिले के बौंसी प्रखंड




यह भी पढ़ें- 


बिहार में कांग्रेस और RJD में तनातनी जारी, मनोज झा ने कहा- भक्त चरण दास समझ बढ़ाएं, हमारी कुर्बानी भूलें नहीं


Gaya News: बांग्लादेश और कश्मीर में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में मार्च, कहा- हम सड़क पर आ गए तो मुश्किल हो जाएगा 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.