Bihar Panchayat Chunav Updates: सुपौल में बोगस वोट दे रहा था शख्स, एसपी ने किया गिरफ्तार
छठे चरण की मतगणना दीपावली और छठ के बाद 13 और 14 नवंबर को होगी. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह सात बजे से मतदान शुरू है.
बक्सर में शाम पांच बजे तक 62.50 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें 61.50 प्रतिशत पुरुष और 63.50 प्रतिशत महिला ने मतदान किया है.
संध्या साढ़े तीन बजे तक लखीसराय प्रखंड के कुल 156 बूथों पर 45.57 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.
बिहार के बांका जिले के बाराहाट प्रखंड में 3 बजे तक 53.42 फीसद मतदान हुई है.
सुपौल जिले के पिपरा में 1 बजे तक कुल 42.75 प्रतिशत मतदान हो चुका है, जिसमें महिलाओं की वोट परसेंटेज 50:38 और पुरुषों की 35.58 है.
- पंचायत चुवान के छठे चरण के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीतामढ़ी के बेलसंड और मेजरगंज के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान जारी.
- जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय स्वयं मतदान केंद्रों का कर रहे निरीक्षण. पल-पल की गतिविधियों पर रख रहे कड़ी नजर. बायोमेट्रिक सिस्टम से फर्जी वोटरों पर कड़ी नजर.
- 1 बजे अपराह्न तक बेलसंड में 46 प्रतिशत, वहीं मेजरगंज में 45.5 प्रतिशत मतदान हो चुका है. महिला मतदाताओ में भारी उत्साह दिख रहा है.
- अपराह्न 1 बजे तक बेलसंड में 52 प्रतिशत और मेजरगंज में 50 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. वहीं, बेलसंड में 40 प्रतिशत और मेजरगंज में 41 प्रतिशत पुरूष मतदाता ने मतदान किया है.
समस्तीपुर में 1 बजे तक मतदान का अपडेट
- खानपुर 27.74% (पुरुष 24%, महिला 32%)
- शिवाजीनगर 40.33% (पुरुष 38.07%, महिला 42.02%)
बक्सर में अपराहन 01:00 बजे तक 43.65 प्रतिशत मतदान, जिसमें 42.25 प्रतिशत पुरुष और 45.05 प्रतिशत महिला ने मतदान किया है.
बिहार के अररिया जिले के कुर्साकाटा पंचायत में दोपहर 1 बजे तक 49 प्रतिशत हुआ मतदान.
सुपौल के पिपरा में 11 बजे तक कुल 28.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें महिलाओं की वोट परसेंटेज 33.58 प्रतिशत है. जबकि पुरुष का वोट प्रतिशत 24.51 है.
सुपौल जिले के पिपरा पंचायत में बोगस वोटिंग करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. खुद एसपी ने शख्स को रंगे हाथ दबोचा है. बता दें कि पिपरा पंचायत चुनाव के दौरान जरौली बूथ संख्या-15 पर शख्स बोगस वोटिंग कर रहा था. एसपी मनोज कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी.
सीतामढ़ी के मेजरगंज में 11 बजे तक 25 और बेलसंड में 22 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं बक्सर में 11 बजे तक 27.54 फीसद मतदान हुआ है. बांका जिले के बाराहाट प्रखंड में 11 बजे तक 30 फीसद मतदान हुआ है.
वैशाली के बखरी बेरई में पोलिंग बूथ पर उपद्रवियों ने ईवीएम तोड़ दी है. चुनाव के दौरान बवाल और हंगामे के देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस ने हंगामा करने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं उपद्रवियों पर लाठी भी चटकाई गई है.
सीतामढ़ी में 9 बजे तक मेजरगंज में 9 और बेलसंड में 10 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, बांका जिले के बाराहाट प्रखंड में सुबह 9 बजे तक 12 फीसद मतदान होने की खबर है. वहीं सुपौल के पिपरा में 10 बजे तक कुल 16 फीसद मतदान हो चुका है.
पंचायत चुनाव के छठे और जिले के पांचवें चरण में पिपरा प्रखंड की 15 पंचायत में मतदान जारी है. यहां 499 पदों के लिए 225 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है. यहां से कुल 2006 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं वोटरों की संख्या 01 लाख 35 हजार 332 है.
पंचायत चुनाव के छठे चरण में बक्सर प्रखंड में 192 बूथों पर मतदान जारी है. यहां अलग-अलग पदों से कुल 1376 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सहरसा के सोनवर्षा राज प्रखंड में छठे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है. इस प्रखंड में कुल 21 पंचायत है. कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,969 है. वोट देने के लिए जिला प्रशासन ने 261 मतदान केंद्र बनाए हैं और मतदान भवन की संख्या 125 है. यहां शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है.
बांका जिले की बाराहाट पंचायत में मतदान केंद्र संख्या 123 पर ईवीएम की बैटरी काम नहीं कर रही है. वहीं मतदान केंद्र संख्या 117 जिला परिषद प्रत्याशी का ईवीएम बटन काम नहीं कर रहा है. मतदान केंद्र संख्या 53 बायोमीट्रिक मशीन काम नहीं कर रही है. मतदान केंद्र संख्या 76 और 90 पर भी खराबी आने की सूचना है.
सिवान के बड़हरिया प्रखंड में आज 865 पदों के लिए मतदान हो रहा है. प्रखंड की 29 पंचायत में जिला परिषद, समिति, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच के पदों के लिए मतदान हो रहा है. इसके लिए बड़हरिया प्रखंड में कुल 383 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 2,74,507 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. सभी 29 पंचायत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो चुका है.
मतदान को देखते हुए लोगों का बूथों पर आना धीरे-धीरे शुरू हो रहा है. हालांकि अभी उतनी भीड़ नहीं हुई है. सात बजे से मतदान होना है. जिलों से आई रिपोर्ट के अनुसार धीर-धीरे चहल-पहल बढ़ रही है. शाम पांच बजे तक मतदान होगा. पांच बजे तक लाइन में लग चुके मतदाताओं को वोट देने का मौका दिया जाएगा.
बैकग्राउंड
Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार में 11 चरण में पंचायत चुनाव पूरा होना है. अब तक पांच चरण समाप्त हो चुके हैं, जबकि आज छठे चरण का मतदान होना है. छठे चरण में 37 जिलों के कुल 57 प्रखंडों में मतदान के कराया जाएगा. छठे चरण की मतगणना दीपावली और छठ के बाद 13 और 14 नवंबर को होगी. आज के होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोगों का बूथों पर आना शुरू हो चुका है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होना है.
छठे चरण में मतदान के लिए बिहार के 37 जिलों के 57 प्रखंडों की 848 पंचायतों में 11,959 बूथ बनाए गए हैं. आज 26,200 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इसमें पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच और सरपंच के पद पर चुनाव होगा.
मतदान होने वाले प्रखंडों की लिस्ट देखें
- पटना: पुनपुन, मसौढ़ी
- बक्सर: बक्सर
- रोहतास: नोखा, नासरीगंज
- नालंदा: परवलपुर, बिहारशरीफ
- कैमूर: नुआंव
- गया: बांकेबाजार, शेरघाटी और आमस
- नवादा: मेसकौर, सिरदला
- औरंगाबाद: गोह
- जहानाबादः मोदनगंज
- सारण: दिघवारा, सोनपुर
- सिवान: बड़हरिया
- गोपालगंज: फुलवरिया, उचका गांव
- वैशाली: वैशाली, राजापाकड़
- मुजफ्फरपुर: साहेबगंज, मोतीपुर
- पूर्वी चंपारण: चकिया, कल्याणपुर
- पश्चिमी चंपारण: लौरिया, रामनगर
- सीतामढ़ी: मेजरगंज, बेलसंड
- शिवहर: पुरनहिया
- दरभंगा: दरभंगा, हायाघाट
- मधुबनी: बाबूबरही, अंधराठाढ़ी
- समस्तीपुर: खानपुर, शिवाजीनगर
- सुपौल: पिपरा
- सहरसा: सोनवर्षा
- मधेपुरा: कुमारखंड
- किशनगंज: दिघलबैंक
- पूर्णिया: पूर्णिया पूर्व व डगरूआ
- कटिहार: बरारी
- अररिया: कुरसा कांटा
- लखीसराय: लखीसराय
- शेखपुरा: शेखोपुर सराय
- बेगूसराय: बरौनी, गढ़पुरा
- खगड़िया: जि प नि संख्या 6 व 7
- मुंगेर: धरहरा
- जमुई: चकाई
- भागलपुर: खरीक, नवगछिया
- बांका: बाराहाट
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -