सहरसाः जिले के सौरबाजार के सहुरिया पश्चिम बूथ संख्या 107 से दो सौ मीटर की दूरी पर वार्ड सदस्य समर्थकों के बीच रविवार को दर्जनों राउंड गोली चली. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसका सदर अस्पताल में इलाज हो रहा है. दोपहर 12 बजे के आसपास दो वार्ड सदस्य सुनील कुमार उर्फ इंदु और दयानंद यादव के बीच लड़ाई हुई. बात इतनी बढ़ी कि मतदान केंद्र के दो सौ मीटर दूर एक आम के बगीचे में दर्जनों राउंड गोली चल गई. इस घटना में संजय यादव के पैर में गोली लग गई.
बताया जाता है कि सुनील कुमार उर्फ इंदु की पत्नी रुणा कुमारी और दयानंद यादव की पत्नी अर्चना कुमारी वार्ड-9 से वार्ड सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही हैं. जख्मी के चाचा सुशील यादव ने सदर अस्पताल सहरसा में कहा, “बूथ पर कतार में वोट देने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दयानंद यादव और उनके कुछ लोगों ने गोली चलाई. गोली चलने के बाद हम लोग भाग गए नहीं तो दयानंद यादव सबको गोली मार देता.”
जांच के लिए डीएसपी को भेजा गयाः लिपि सिंह
वहीं, इस संबंध में एसपी लिपि सिंह ने कहा कि बूथ पर कोई परेशानी नहीं हुई है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है, जबकि मतदान केंद्र के 200 मीटर की दूरी पर गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें एक युवक जख्मी भी हुआ है. गोलीबारी की घटना को लेकर एसपी लिपि सिंह ने कहा कि वहां पर विधि व्यवस्था को लेकर डीएसपी को भेजा गया है. खुद भी पहुंचकर मामले को देखती हूं. बूथ पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है.
यह भी पढ़ें-
सुपौलः मजदूरी करने इराक गए युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, घर वालों को शव तक नहीं मिला