Bihar Panchayat Chunav Result: प्रत्याशियों के विजयी होने पर फूल-माला पहना रहे समर्थक, खुशी में बांटी जा रही मिठाइयां
Bihar Panchayat Election Results Live: दसवें चरण में बिहार के 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हुआ था. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के पद पर मतदान हुआ था
- जिला के सिंघिया प्रखंड के लिलहौल पंचायत से मुखिया पद पर रामप्रवेश साह 2619 मत प्राप्त कर विजयी हुए. निकटतम प्रतिद्वन्दी घुरनी देवी को मिले 2543 मत.
- जिला परिषद क्षेत्र संख्या 50 से जिला परिषद पद पर आशा देवी 15134 मत प्राप्त कर विजयी हुई. निकटतम प्रतिद्वंदी पूनम देवी को 10034 व आशा देवी को 5103 मत मिले.
- बिथान प्रखंड के नरपा पंचायत में मुखिया पद पर मंगली देवी 2697 मत प्राप्त कर विजयी हुई. निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीलम देवी को 1736 मत मिले.
- बिथान प्रखंड के सलहा बुजुर्ग पंचायत में मुखिया पद पर दुरदाना प्रवीण 2439 मत प्राप्त कर विजयी हुई. निकटतम प्रतिद्वंद्वी उरूज अहमद को 1353 मत मिले.
- बिथान प्रखंड के सलहा चंदन पंचायत से मुखिया पद पर राजेश कुमार 1133 मत प्राप्त कर हुए विजयी। निकटतम प्रतिद्वंद्वी भिखारी लाल को मिला 696 मत.
सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के सिंहवाहिनी पंचायत से मुखिया पद पर आरजेडी की प्रवक्ता ऋतु जयसवाल के पति अरुण कुमार विजयी हुए. वहीं, घुरघुरा हनुमान नगर पंचायत से नुसरत जहां ने मुखिया पद पर जीत हासिल की. इधर, जयनगर पंचायत से ललित पंडित मुखिया पद पर जीते.
- जिले के सिमरी प्रखंड के सिमरी पंचायत में राजकुमारी देवी को कुल 2035 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सावित्री देवी को कुल 1504 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 531 रहा.
- जिले के सिमरी प्रखंड के बलिहार पंचायत में धर्मराज चौरसिया को कुल 1522 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भीम रवानी को कुल 1235 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 287 रहा.
- पंचायत समिति सदस्य दुल्लहपुर निर्वाचन क्षेत्र 10 में सुशीला देवी को कुल 1208 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जया पाण्डेय को 868 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 340 रहा.
- पंचायत समिति सदस्य दुल्लहपुर निर्वाचन क्षेत्र 11 में सीमा देवी को कुल 540 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उर्मिला देवी को 507 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 33 रहा.
- पंचायत समिति सदस्य सिमरी निर्वाचन क्षेत्र 6 में पुष्पा देवी को कुल 1086 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राधिका देवी को 899 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 187 रहा.
- पंचायत समिति सदस्य बलिहार निर्वाचन क्षेत्र 8 में मोती झरिया देवी को कुल 748 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कविता देवी को 662 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 86 रहा.
- पंचायत समिति सदस्य सिमरी निर्वाचन क्षेत्र 7 में दिनेश कुमार साह को कुल 2211 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विजेंदर सिंह को 1615 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 596 रहा.
- पंचायत समिति सदस्य बलिहार निर्वाचन क्षेत्र 9 में अंगद कुमार सिंह को कुल 1021 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गुड़िया देवी को 672 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 349 रहा.
- पंचायत समिति सदस्य मझवारी में अंशु कुमारी को कुल 1623 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मंगरी देवी को 1178 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 445 रहा.
- जिला परिषद प्रत्याशी: सिमरी प्रखंड के निर्वाचन क्षेत्र 9 में जिला परिषद सदस्य के लिए आरती देवी को कुल 14238 मत प्राप्त हुए. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को कुल 8082 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 6156 रहा.
- जिले के सिमरी प्रखंड के दुल्लहपुर पंचायत से देवंती देवी को कुल 1740 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी फूला देवी को कुल 805 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 935 रहा.
- पंचायत समिति सदस्य: पडरी निर्वाचन क्षेत्र 14 में पिंकी देवी को कुल 896 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मीरा देवी को 557 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 339 रहा.
पंचायत समिति सदस्य: पडरी निर्वाचन क्षेत्र 13 से रचना कुमारी को कुल 610 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंद्रजीत तिवारी को 531 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 79 रहा.
- जिले के सिमरी प्रखंड के मझवारी पंचायत से अमीना खातून को कुल 1459 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा देवी को कुल 833 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 626 रहा.
- जिले के सिमरी प्रखंड सिमरी के आशा पडरी पंचायत से दीप नारायण को कुल 2535 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ज्योति कुमार को कुल 1364 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 1171 रहा.
● बेलहर प्रखंड के बेलहर पंचायत से मुन्नी देवी मुखिया पद से हुई विजयी, इन्होंने कुल 1680 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लाडली देवी को 348 मतों से पराजित किया है.
● बेलहर प्रखंड के तरैया पंचायत से बलराम कुमार यादव मुखिया पद से हुए विजयी, इन्होंने कुल 985 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लालिमा देवी को 142 मतों से पराजित किया है.
● बेलहर प्रखंड के पूर्वी जिला परिषद पद से प्रीति सिंह ने विजय प्राप्त की है, उन्होंने कुल 7514 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपक कुमार को 543 मतों से पराजित किया है.
● बेलहर प्रखंड के घोड़बहियार पंचायत से रामानंद पंडित मुखिया पद से हुए विजयी, इन्होंने कुल 1987 मत लाया है.
● बेलहर प्रखंड के साहेबगंज पंचायत से नंदेश्वरी यादव मुखिया पद से हुए विजयी, उन्होंने कुल 892 मत लाया है.
● बेलहर प्रखंड के श्रीनगर पंचायत से अभिषेक कुमार मुखिया पद से हुए विजयी, इन्होंने कुल 1952 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बबलू कुमार सिंह को 299 मतों से पराजित किया है.
बक्सर के सिमरी प्रखंड की राजपुर कला पंचायत से कविता देवी मुखिया बनी हैं. इन्हें कुल 1513 वोट मिले हैं. पंचायत समिति सदस्य राजपुर कला उत्तरी से संतोष यादव को कुल 604 वोट मिले हैं. पंचायत समिति सदस्य राजपुर कला दक्षिणी से संगीता कुमारी मुखिया बनी हैं. इन्हें कुल 937 वोट मिले हैं.
- हरियाही पंचायत से सरयुग मंडल 861 मत लाकर मुखिया बने हैं. इनके निकटम प्रतिद्वंद्वी जगदीश ठाकुर को 559 वोट मिले हैं.
- मझारी पंचायत से रामउदगार यादव 1846 मत लाकर मुखिया बने हैं. दूसरे स्थान पर ऐसा खातून रहीं. उन्हें 1631 वोट मिले हैं.
- दिघीया पंचायत से चंद्रकला देवी 2112 मत लाकर मुखिया बनी हैं. इनके निकटम प्रतिद्वंद्वी राधा देवी को 1631 वोट मिले हैं.
- बेला शृंगार मोती पंचायत से सुमित्रा देवी 944 मत लाकर मुखिया बनी हैं. इनके निकटम प्रतिद्वंद्वी अमिरिका देवी को 707 वोट मिले हैं.
- डगमारा पंचायत से गंगा प्रसाद साह 1944 मत लाकर मुखिया बने हैं. इनके निकटम प्रतिद्वंद्वी होम नारायण साह को 1407 वोट मिले हैं.
- कुनोली पंचायत से दिलीप कुमार रजक 1770 मत लाकर मुखिया बने हैं. इनके निकटम प्रतिद्वंद्वी सुरेश वर्मन को 1556 वोट मिले हैं.
- कमलपुर पंचायत से प्रकाश चंद्र मेहता 1060 मत लाकर मुखिया बने हैं. इनके निकटम प्रतिद्वंद्वी सत्यनारायण यादव को 1048 वोट मिले हैं.
- जिला परिषद क्षेत्र संख्या 03 से सुनीता देवी 15,710 मत लाकर जिला परिषद से विजयी हुई हैं. इनके निकटम प्रतिद्वंद्वी रीना देवी को 5,474 वोट मिले हैं.
- बांका जिले के बेलहर प्रखंड की हथियाडाढा पंचायत से मुखिया पद से ज्योति कुमारी की जीत हुई है. कुल 1883 वोट मिले हैं.
- झिकुलिया पंचायत से अरबिंद तुरी मुखिया बने हैं. इन्हें कुल 719 वोट मिले हैं. तेलिया कुमरी पंचायत से चुनकेश्वर हांसदा की जीत हुई है. मुखिया पद के लिए कुल 2076 वोट मिले हैं.
- डुमरिया पंचायत से सोनी देवी को मुखिया पद से जीत मिली है. इन्हें कुल 1008 मत मिले हैं.
- लौढ़िया पंचायत से प्रमिला देवी मुखिया बनी हैं. 1508 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनीता देवी को 442 मतों से पराजित किया है.
- बसमत्ता पंचायत से विजय हसदा मुखिया पद से विजयी हुए हैं. 1242 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पिंटू यादव को 56 मतों से पराजित किया है.
- जिला परिषद पद से सुनील कुमार सिंह ने विजय प्राप्त किया है. 9561 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेंद्र पंडित को 1960 मतों से हराया है.
राजपुर प्रखंड की रातवां से पकंज कुमार गुप्ता मुखिया बने हैं. इन्हें 1455 वोट मिले हैं. वहीं सियांवक पंचायत से कुमार रितेश मुखिया बने हैं. इन्हें 1495 वोट मिले हैं. करगहर प्रखंड की खैरा शाहमल पंचायत से निरंजन, सेमरी से शजदा बेगम, बड़हरी से नागो देवी, अकोढ़ी से राम बेलास राम और सेंदुआर पंचायत से अशोक सिंह मुखाय बने हैं. करगहर प्रखंड की समरडीहा पंचायत से विभा देवी मुखिया बनीं हैं. रूपैठा पंचायत से ममता देवी मुखिया बनी हैं.
- सिंघिया प्रखंड की फुलहारा पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार रिंकी देवी 2182 मत प्राप्त कर विजयी हुईं. 1720 मत लाकर पवन देवी दूसरे स्थान पर रहीं.
- बिथान प्रखंड की बेलसंडी पंचायत से मुखिया पद नुनवती देवी 3063 वोट लाकर विजयी हुईं. यहां से चंद्रकला देवी को 2090 वोट मिला.
- बिथान प्रखंड की सखवा पंचायत से मुखिया पद पर हरदेव मुखिया जीते हैं. वहीं पंचायत समिति सदस्य पद पर मधु कुमारी विजयी हुई हैं.
- मझौलिया प्रखंड की चनायन बाग पंचायत से गिरजा देवी मुखिया पद से विजयी हुई हैं.
- मझौलिया प्रखंड की महनागनी पंचायत से मुखिया प्रत्यासी अजय राय की जीत हुई है.
- सोनबरसा प्रखंड की खफखोपर पंचायत से रेखा देवी को मुखिया पद से जीत मिली है.
- मरपा पंचायत से हबीबुर्रहमान मुखिया बने हैं.
- कचोर पंचायत से मधुरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा मुखिया बने हैं. उन्हें 990 वोट मिले हैं.
- सोनबरसा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 22 से उमा देवी जीती हैं. उन्हें 4,629 वोट मिले हैं.
- सीतामढ़ीः सोनबरसा प्रखंड की भलुआहा पंचायत से बिल्टू राय मुखिया पद से विजयी हुए हैं. बगहा पंचायत से मुखिया पद पर सुनीता देवी की जीत हुई है.
- बक्सरः पंचायत समिति सदस्य केशोपुर दक्षिणी से आशा देवी की जीत हुई है. उन्हें 710 वोट मिले हैं. पंचायत समिति सदस्य केशोपुर उत्तरी से कन्हैयालाल मिश्र विजयी हुए हैं. उन्हें कुल 624 मत प्राप्त हुए हैं.
- रोहतासः राजपुर प्रखंड की पड़रिया पंचायत से संतोष कुमार सिंह मुखिया बने हैं. उन्हें 2772 वोट मिला है. बक्सडा पंचायत से गुलबासो पांडेय 2065 वोट लाकर मुखिया बने हैं. सिवन पंचायत से 1889 वोट लाकर मीरा देवी मुखिय पद से विजयी हुई हैं.
बक्सर के के सिमरी प्रखंड की केशोपुर पंचायत से रानी देवी मुखिया पद से जीती हैं. इन्हें कुल 2216 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर रहे शिवानंद यादव को कुल 1189 वोट मिले हैं. 1027 मतों के अंतर से रानी देवी विजयी हुई हैं.
धूप निकलते ही काउंटिंग सेंटर पर चहल पहल बढ़ने लगी है. हालांकि अभी कहीं से कोई परिणाम नहीं आया है. आठ बजे तक तो कहीं काउंटिंग शुरू भी नहीं हुई थी. माना जा रहा कि 9 बजे के बाद धीरे-धीरे परिणाम भी आने लगेंगे.
गिनती के लिए केंद्रों पर सभी कर्मी पहले ही पहुंच चुके हैं. वहीं, रिजल्ट जानने के लिए सेंटर के बाहर प्रत्याशी और उनके समर्थक भी धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं. सुरक्षा-व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नजर रखी जा रही है कि केंद्र के पास ज्यादा लोगों की भीड़ एक साथ ना जुटे.
बैकग्राउंड
Bihar Panchayat Chunav Result Live: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के 10वें चरण के लिए आठ दिसंबर को वोटिंग हुई थी. आज गिनती की जाएगी. कुछ जगहों पर सुबह सात बजे से तो कहीं आठ बजे से काउंटिंग होने की बात कही जा रही है. पंचायत चुनाव के दसवें चरण के परिणाम के लाइव अपडेट्स के लिए एबीपी लाइव के साथ बने रहें. यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है. बता दें कि दसवें चरण में बिहार के 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान हआ था. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच के कुल 24,820 पदों पर मतदान हो हुआ था. 10वें चरण की 2,953 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. गिनती को लेकर केंद्रों पर कड़े सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.
34 जिलों के इन प्रखंडों में हुआ था मतदान
- पटना: (घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी)
- बक्सर: (सिमरी)
- रोहतास: (करहगर, राजपुर)
- नालंदा: (रहुई, कतरीसराय)
- कैमूर: (भभुआ)
- भोजपुर: (बड़हरा)
- गया: (बाराचट्टी, मोहनपुर)
- नवादा: (रोह)
- औरंगाबाद: (देव, कुटुंबा)
- सारण: (अमनौर, मढ़ौरा)
- सिवान: (महराजगंज, दरौंदा)
- गोपालगंज: (बरौली)
- वैशाली: (महनार, पटेढ़ी बेलसर)
- मुजफ्फरपुर: (औराई)
- पूर्वी चंपारण: (बंजरिया, चिरैया, बनकटवा)
- पश्चिमी चंपारण: (मंझौलिया)
- सीतामढ़ी: (सोनवर्षा)
- शिवहर: (तरियानी, जि प्र नि क्षे-7)
- दरभंगा: (गौड़ाबरौम, घनश्याम पुर)
- मधुबनी: (मधेपुर, घोघरडीहा)
- समस्तीपुर: (बिथान, सिंघिया)
- सुपौल: (मरौना, निर्मली)
- सहरसा: (सलखुआ)
- मधेपुरा: (चौसा, पुरैनी)
- किशनगंज: (कोचाधामन)
- पूर्णिया: (बैसा)
- कटिहार: (बारसोई)
- अररिया: (जोकिहाट)
- लखीसराय: (पिपरिया)
- शेखपुरा: (घाटकुसुम्भा, शेखपुरा जि.प्र.नि.क्षे संख्या – 5)
- बेगूसराय: (बछवाड़ा, मंसूरचक)
- खगड़िया: (चौथम, जि प्र नि क्षे संख्या - 9 और 10)
- भागलपुर: (कहलगांव)
- बांका: (बेलहर)
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पड़ेगी ठंड, पटना का न्यूनतम तापमान अभी रहेगा दस डिग्री के ऊपर
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -