Panchayat Chunav Result: सीतामढ़ी में बीजेपी विधायक की बहन की हुई हार, कुख्यात अपराधी रहे राकेश झा की मां को भी मिली जीत

Bihar Panchayat Election Live Updates: बिहार में पंचायत चुनाव हो रहा है. 15 नवंबर को सातवें चरण के तहत 37 जिलों के 63 प्रखंडों में मतदान हुआ था. आज और कल गिनती होगी.

एबीपी न्यूज वेब डेस्क Last Updated: 17 Nov 2021 10:59 AM
बांका पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

- शंभूगंज प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत से अंकित कुमार विजयी हुए हैं. इन्हें 1603 मत मिले हैं. दूसरे स्थान पर फागु दास को 820 मत मिला है.
- शंभूगंज प्रखंड के पड़रिया पंचायत से नेहा देवी मुखिया पद से हुए विजयी, इन्हें कुल 1047 मत प्राप्त हुई है.
- शंभूगंज प्रखंड के करशोप पंचायत से मीना कुमारी मुखिया पद से हुए विजयी, इन्हें कुल 1623 मत प्राप्त हुई है.

समस्तीपुर पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

सरायरंजन प्रखंड
- गंगापुर से विजय कुमार ने मुखिया पद पर रूसी यादव को 262 वोट से हराया.
- लाट बसेपुरा से मिथिलेश कुमार ने मुखिया पद पर 211 मत से रंजीत पटेल को हराया.
- रुपौली बुजुर्ग से रेखा देवी ने मुखिया पद पर 101 मत से मीनू चौधरी को हराया.
- बरबट्टा से जगदीश महतो ने मुखिया पद पर 186 मत से रामचंद्र साह हराया.
- जितवारपुर कुम्हिरा से नवीन सिंह ने मुखिया पद पर 111 मत से  राम श्रेष्ठ राय को हराया.
- नौआचक से जितेंद्र राय ने मुखिया पद पर 168 मत से महेंद्र राय को हराया.
- भगवतपुर से रीना देवी ने मुखिया पद पर 252 मत से विभा रानी को हराया.
- हरपुर बरहेता से राजीब कुमार झा ने मुखिया पद पर 1042 मत से ताराकांत राय को हराया.
- विशनपुर यूसुफ से विभा शर्मा ने मुखिया पद पर 291 मत से मेराज हसरत को हराया.


मोरवा प्रखंड
- चकमहार से निक्की गिरी ने मुखिया पद पर 591 मत से संज्ञान देवी को हराया.
- सोंगर से रंजीत पासवान ने मुखिया पद पर 1070 मत से धर्मेंद्र कुमार को हराया.
- निकसपुर से संजू कुमारी ने मुखिया पद पर 1386 मत से पूजा देवी को हराया.
- मोरवा उत्तर से अरमान अली ने मुखिया पद पर 891 मत से मधु देवी को हराया.
- मोरवा दक्षिण से पीआर गोयल ने मुखिया पद पर 926 मत से संतोष कुमार शर्मा को हराया.
- चकसिकंदर से ब्रजेश प्रसाद ने मुखिया पद पर 66 मत से शिव दयाल सहनी को हराया.
- हरपुर भिंडी से कविता कुमारी ने मुखिया पद पर 499 मत Sके रंभा कुमारी को हराया.
- सारंगपुर पूर्वी से कृष्णदेव राय ने मुखिया पद पर 101 मत से अमित कुमार को हराया.
- लरुआ से रानी देवी ने मुखिया पद पर 54 मत से अर्चना देवी को हराया.
- बनबीरा से नारायण शर्मा ने मुखिया पद पर 1388 मत से विपिन साह को हराया.

बांका पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

● शंभूगंज प्रखंड के पकरिया पंचायत से दीपक कुमार मुखिया पद से विजयी, इन्हें कुल 1096 मत प्राप्त हुई है साथ ही इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी ललन कुमार को 30 वोटों से शिकस्त दी है.
● शंभूगंज प्रखंड के मालडीह पंचायत से अनार देवी मुखिया पद से विजयी, इन्हें कुल 1767 मत प्राप्त हुई है साथ ही इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी लालमनि देवी को 695 मतों से शिकस्त दी है.
● शंभूगंज पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र से काजल भारती हुई विजयी, इन्होंने कुल 8215 मत प्राप्त की हैं साथ ही इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी रुक्मिणी देवी को 2315 मतों से शिकस्त दी हैं.
● शंभूगंज प्रखंड के चुटिया बेलारी पंचायत से वी. फरजीना बेगम मुखिया पद से विजयी, इन्हें कुल 1945 मत प्राप्त हुई है.
● शंभूगंज प्रखंड के झखरा पंचायत से अंजिला देवी मुखिया पद से विजयी, इन्हें कुल 1655 मत प्राप्त हुई है साथ ही इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी निर्मल कुमार नलिन को 702 मतों से शिकस्त दी है.

सुपौल पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड के बरहकुरवा पंचायत से मुखिया पद पर शबनम कुमारी की जीत हुई. उन्हें कुल 1614 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुनम देवी को 175 वोट से पराजित कर दिया  शबनम कुमारी पहली बार इस पंचायत से मुखिया बनी हैं.


जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड के मिरजावा पंचायत से मुखिया पद पर पान्डव पासवान की जीत हुई. उन्हें कुल 3275 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बुनदेल पासवान को 2096 वोट से पराजित कर दिया पान्डव पासवान पहली बार इस पंचायत से मुखिया बने हैं.

बक्सर पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

मुखिया पद के लिए चौगाई पंचायत से गुड़िया देवी विजयी घोषित. इन्हें कुल 2289 मत प्राप्त हुए. वहीं, निकटतम प्रतिद्वंदी अनीता सिंह को 1951 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 338 रहा.


चंगाई प्रखंड के मसहरिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार विजयी घोषित. इन्हें कुल 1448 मत प्राप्त हुए. वहीं, निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष राम को 572 मत प्राप्त हुए. 

बेगूसराय पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार सिंह के ससुर रतन सिंह जिला परिषद के चुनाव में पराजित हुए.

गया पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट 

- गया जिले के डोभी प्रखण्ड के नवाडीह पंचायत से मुखिया पद पर गिरजा देवी की जीत हुई. उन्हें कुल 1345 वोट मिले. उन्होंने 520 वोट से सबिता कुमारी को हराया और पहली बार मुखिया बनीं.


- डोभी प्रखण्ड के बारी पंचायत से मुखिया पद पर अनिल कुमार अजनबी की जीत हुई. उन्हें 1387 वोट मिलें. उन्होंने 6 वोट से नगीना यादव को हराकर पहली बार मुखिया बने हैं.

बक्सर पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

- चौगाई प्रखंड के खेवली पंचायत से राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह को कुल 1211 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनदीप कुमार सिंह को कुल 980 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 231 रहा.

- चौगाई प्रखंड के मुरार पंचायत से श्रवण कुमार प्रसाद को कुल 3212 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शिवजी को कुल 1331 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 1881 रहा.

दानापुर पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

- दानापुर के भुसौला पंचयात से नमिता देवी मुखिया निर्वचित.
- सुधीर कुमार उर्फ प्रमोद कुमार आलमपुर गोनपुरा पंचायत से मुखिया निर्वचित हुए.
- मैनपुर अंदा पंचायत से सुनील कुमार मुखिया निर्वचित हुए.
- कोरियावा पंचायत से देवंती देवी मुखिया निर्वचित हुई.

सुपौल पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट 

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड के गोरधेय पंचायत से मुखिया पद पर मनीषा देवी की जीत हुई. उन्हें कुल 3355 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कृष्णा देवी को 2071 वोट से पराजित कर दिया .मनीषा देवी पहली बार इस पंचायत से मुखिया बनी हैं.

फुलवारीशरीफ पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

फरीदपुर पंचायत से मुखिया पद पर नीरज कुमार विजेता बने. वहीं, जिला परिषद फुलवारीशरीफ पश्चिम से  दीपक मांझी 3500 से विजय हुए. 

सहरसा पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

सहरसा जिले के बनमा इटहरी प्रखंड के सातों पंचायत के बचे चार पंचायत के मुखिया प्रत्याशी का रुझान आ गया है, जो इस प्रकार है-

- रसलपुर पंचायत से  अशोक यादव ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 2698 मत मिले हैं. जबकि उमेश पोदार 1130 मत मिले. मतों का अंतर 1568 रहा.

- सरबेला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शायदा खातून ने 184 मतों के अंतर से जीत हासिल की. उन्हें 1659 मत मिले. जबकि उपविजेता तोकीरूल हशन को 1475 मत मिले.

- जमाल नगर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रीता देवी ने 843 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें कुल 2030 वोट मिले. जबकि उपविजेता राम प्रवेश सादा को 1187 वोट मिले.


- सहुरिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद ईर्षा ने 26 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. उन्हें कुल 1475 वोट मिले थे. जबकि उपविजेता शुभाष कुमार को 1449 वोट मिले थे. 

सुपौल पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड के थलहागढिया पंचायत से मुखिया पद पर नीतू कुमारी की जीत हुई. उन्हें कुल 2180 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शकुंतला देवी को 472 वोट से पराजित कर दिया .नीतू कुमारी दूसरी बार इस पंचायत से मुखिया बनी हैं.

मुंगेर पंचायत चुनाव परिणाम अपडेट

जिले के इन्द्ररूख पूर्वी से मुखिया सीट पर सुरेंद्र पासवान उर्फ सुलो ने जीत हासिल की. उनको 2266 मत मिले. वहीं, हेमलता देवी को 1871 मत मिले. ऐसे में सुलो पासवान 395 मत से विजय हुए. हेमलता उक्त पंचायत से वर्तमान मुखिया थी, लेकिन इस बार उनको हार का सामना करना पड़ा.


सिंघिया पंचायत से समिति पद पर नीलम देवी ने जीत हासिल की है. उन्हें कुल 1096 मत प्रताप हुए हैं. वहीं, उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रतिमा कुमारी को 752 मत मिले.ऐसे में नीलम देवी 744 मतों से विजय हुई.

जमालपुर प्रखंड से जिलापरिषद सीट के लिए साधना देवी विजेता बनी.

मुंगेर पंचायत चुनाव मतगणना अपडेट

मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड के परचम पंचायत से प्रताप नरायन उर्फ टुनटुन चौधरी ने हासिल की जीत. उन्हें मिले 2704 मत. वहीं, दूसरे स्थान पर आए तनिक पंडित को 1960 मत मिले. ऐसे में प्रताप नरायन उर्फ टुनटुन चौधरी ने 744 मतों से जीत दर्ज की. इधर, सिंघिया पंचायत में मुखिया सीट पर बेबी गुप्ता ने जीत हासिल की. उन्हें 3195 मत मिले. वहीं, दूसरे स्थान पर आए तहसीम निशांत को 2134 मत मिले. ऐसे में बेबी गुप्ता 1061 मत से विजयी हुईं. इन्द्ररूख पश्चिम से मुखिया सीट पर कल्पना देवी ने जीत हासिल की. उन्हें 1423 मत मिले. दूसरे स्थान पर आई बबिता देवी को 1133 मत मिले. ऐसे में 290 मत से कल्पना देवी विजयी हुईं. इधर, जिलापरिषद से साधना देवी 5200 मत से आगे चल रही हैं.

बांकाः शंभूगंज पश्चिमी जिला परिषद से प्रतीम कुमार की जीत

शंभूगंज पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र से प्रतीम कुमार साह विजयी हुए हैं. इन्हें 8088 मत मिले हैं. इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी दिवाकर सिंह से 1837 मतों से विजय प्राप्त की है.

सुपौलः आरजेडी कार्यकर्ता ई. प्रवेश प्रवीण की जीत

त्रिवेणीगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या 22 से पूर्व छात्र जिलाध्यक्ष आरजेडी सह आरजेडी कार्यकर्ता ई. प्रवेश प्रवीण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी जयशंकर कुमार को भाड़ी मतों से हराकर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 22 से विजयी जीत हासिल की है. यह पहली बार जिला परिषद सदस्य पद पर निर्वाचित हुए हैं. क्षेत्र संख्या 22 से रिकॉर्ड 10,711 मत प्राप्त हुए हैं.

सुपौलः महेशुआ से निधि और लतौना दक्षिण से रिंकी की जीत

  • त्रिवेणीगंज प्रखंड की महेशुआ पंचायत से मुखिया पद पर निधि कुमारी की जीत हुई. उन्हें कुल 2102 वोट मिले. निधि पहली बार इस पंचायत से मुखिया बनी हैं.

  • लतौना दक्षिण पंचायत से मुखिया पद पर रिंकी देवी की जीत हुई. उन्हें कुल 1442 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिता देवी को 36 वोट से पराजित कर दिया. रिंकी देवी पहली बार इस पंचायत से मुखिया बनी हैं.

सहरसाः बनमा इटहरी प्रखंड में मुखिया पद का परिणाम आया

  • महारास पंचायत- सुमन देवी

  • इटहरी पंचायत- बेबी देवी

  • घोड़दौर पंचायत- मुकेश शर्मा

  • रसलपुर पंचायत- अशोक यादव

  • सरबेला पंचायत- शायदा खातून

  • जमाल नगर- रीता देवी

  • सहुरिया पंचायत- मो. ईर्ष्या

सुपौलः थलहागढ़िया पंचायत से मुखिया बनीं नीतू

  • त्रिवेणीगंज प्रखंड की थलहागढ़िया पंचायत से मुखिया पद पर नीतू कुमारी की जीत हुई. उन्हें कुल 2180 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शकुंतला देवी को 472 वोट से हराया है. नीतू कुमारी दूसरी बार इस पंचायत से मुखिया बनी हैं.

  • सिमरिया पंचायत से मुखिया पद पर अब्दुल हसन की जीत हुई. उन्हें कुल 1319 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवशंकर मंडल को 301 वोट से पराजित किया है. अब्दुल हसन पहली बार इस पंचायत से मुखिया बने हैं.

बांकाः कई पंचायतों से आया मुखिया का परिणाम

  • शंभूगंज प्रखंड की कुर्मा पंचायत से प्रदीप कुमार सिंह मुखिया पद से विजयी. इन्हें 2055 मत मिले. इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे अरुण कुमार सिंह को 1023 मत मिले.

  • छत्रहार पंचायत से अनिता मिश्र को मुखिया पद से जीत मिली. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रियंका कुमारी से 378 मतों से विजय प्राप्त की है.

  • गुलनी पंचायत से मीनू सिंह मुखिया बनी हैं.

  • बैदपुर पंचायत से किसलय कुमार मुखिया बने हैं.

  • रामचुआ पंचायत से लूसी कुमारी मुखिया बनी हैं.

  • बिरनौधा पंचायत से मुखिया पद से रेणु देवी ने जीत दर्ज की है.

  • पौकेटी पंचायत से सुभद्रा देवी मुखिया पद से विजयी. इन्हें 2282 वोट मिले हैं.

  • भटशिला पंचायत से विनय प्रसाद मुखिया पद से जीत हुई है. इन्हें 1745 वोट मिले हैं.

  • परमानंदपुर पंचायत से जगरनाथ साह मुखिया पद से विजयी हुए हैं. इन्हें कुल 1771 वोट मिले हैं.

सुपौलः कराहरबा पंचायत से मुखिया बनीं पार्वती देवी

त्रिवेणीगंज प्रखंड की कराहरबा पंचायत से मुखिया पद पर पार्वती देवी की जीत हुई. उन्हें कुल 2069 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माला देवी को 1315 वोट से पराजित किया है. पार्वती देवी पहली बार इस पंचायत से मुखिया बनीं हैं.

सीतामढ़ीः सुधा देवी 76 मत से हारीं

बैरगनिया प्रखंड की मुसाचक पंचायत से मुखिया पद पर दीनबंधु प्रसाद ने बीजेपी विधायक पवन जायसवाल की बहन सुधा देवी को 76 मतों से हराया है. पचटकी यदु से मुखिया पद पर अजीत कुमार, बेलगंज से मुखिया पद पर सोमू झा और नंदबारा से पूर्व जिला पार्षद राजकिशोर सिंह की मां शारदा देवी मुखिया बनी हैं. पंचायत समिति सदस्य पद पर पचटकी यदु से कुख्यात स्वर्गीय राकेश झा की मां विभा देवी निर्वाचित हुई है.

मोतिहारीः छौड़ादानों प्रखंड का परिणाम देखें

छौड़ादानो प्रखंड की पुरैनिया पंचायत से मुखिया पद पर बसंत कुमार यादव की जीत हुई है. उन्हें 1960 मत मिले हैं. ब्रिज किशोर यादव 967 मत प्राप्त कर उपविजेता रहे. वहीं, जीतपुर पंचायत के मुखिया पद पर मो. एजाज आलम 1821 वोट से जीते. खैरवा पंचायत में मुखिया पद पे रुबैदा खातून की जीत हुई है. कुदरकट पंचायत से मुखिया पद पर कपिल देव पासवान की जीत हुई है.

बक्सर और मुजफ्फरपुर से आया परिणाम

बक्सर के चक्की प्रखंड की जवही दियर पंचायत से उर्मिला देवी को विजेता घोषित किया गया है. उन्हें कुल 751 वोट मिले हैं. वहीं मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड की पैगंबरपुर पंचायत से पंकज किशोर पप्पू मुखिया पद पर जीते हैं. उन्हें 1206 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है. मुजफ्फरपुर के ही कांटी प्रखंड की वीरपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया याचना शाही चुनाव जीत गई हैं.

सुपौल के त्रिवेणीगंज में प्रशासन अलर्ट

त्रिवेणीगंज प्रखंड के लिए मतगणना सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. पिपरा प्रखंड की मतगणना की गलत रिपोर्ट से हुए विवाद के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पूर्ण रूप से आश्वस्त होने के बाद ही जीते हुए उम्मीदवार का लिस्ट जारी होगी.

बैकग्राउंड

त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरियों के लिए 15 नवंबर को सातवें चरण का मतदान हुआ था. कुल 63 प्रखंड की 903 पंचायतों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ था. इसके लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों में 12,786 मतदान केंद्र बनाए थे. सातवें चरण में हुई वोटिंग की आज कुछ जिलों में गिनती होगी. वहीं कल 18 नवंबर को कुछ जगहों पर गिनती होगी. 903 पंचायतों में 27,730 पदों के लिए 1,05,658 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.


सातवें चरण में मतदान से पहले ही 3389 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए थे. इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 134, पंचायत समिति सदस्य के पांच पद, पंच के पद 3249 और सरपंच के एक पद पर चुनाव बिना किसी विरोध के सम्पन्न हो गया है. 217 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा, जिसके कारण रिक्त रह गए. इसमें 10 पद ग्राम पंचायत सदस्य के और 207 पद ग्राम कचहरी पंच के थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Bus Fare Hike: बिहार में बसों के किराए में होगी बढ़ोतरी, परिवहन विभाग ने लगाई मुहर, जानें यात्री किराए की नई दरें


इन जिलों के प्रखंडों में हुआ था चुनाव



  • पटना: (फुलवारीशरीफ, दनियावां, पटना सदर)

  • बक्सर: (चक्की, चौगाई)

  • रोहतास: (शिवसागर, चेनारी)

  • नालंदा: (चंडी, नूरसराय)

  • कैमूर: (भगवानपुर, रामपुर)

  • भोजपुर: (अगियांव, संदेश)

  • गया: (बोधगया, टनकुप्पा, डोभी)

  • नवादा: (वारसलीगंज, कासीचक)

  • औरंगाबाद: (मदनपुर)

  • जहानाबाद: (मखदुमपुर)

  • सारण: (रिविलगंज, जलालपुर, नगरा)

  • सिवान: (गोरियाकोठी, बसंतपुर)

  • गोपालगंज: (कुचायकोट)

  • वैशाली: (भगवानपुर, गोरौल)

  • मुजफ्फरपुर: (कांटी, मीनापुर)

  • पूर्वी चंपारण: (छौड़ादानो, संग्रामपुर, मेहसी)

  • पश्चिमी चंपारण: (सिकटा, मैनाटांड़)

  • सीतामढ़ी: (सुरसंड, परसौनी, बैरगनिया)

  • शिवहर: (शिवहर)

  • दरभंगा: (केवटी, जाले)

  • मधुबनी: (हरलाखी, मधवापुर)

  • समस्तीपुर: (सरायरंजन, मोरवां)

  • सुपौल: (त्रिवेणीगंज)

  • सहरसा: (बनमा इटहरी)

  • मधेपुरा: (बिहारीगंज)

  • किशनगंज: (बहादुरगंज)

  • पूर्णिया: (कसबा, जलालगढ़)

  • कटिहार: (अमदाबाद, मनीहारी)

  • अररिया: (फारबिसगंज)

  • लखीसराय: (सूर्यगढ़ा, जि प नि संख्या - 3 व 4)

  • शेखपुरा: (चेवाड़ा)

  • बेगूसराय: (बेगूसराय)

  • खगड़िया: (खगड़िया जि प नि क्षे संख्या 4 व 5)

  • मुंगेर: (जमालपुर)

  • जमुई: (झाझा)

  • भागलपुर: (रंगरा चौक, गोराडीह)

  • बांका: (शंभूगंज)




यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर छाए रहेंगे बादल, हल्की बूंदाबांदी के आसार, देखें आज का अपडेट

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.