गया: बिहार पंचायत चुनाव के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया जारी है. प्रथम चरण के नामांकन की तिथि खत्म होने के बाद, अब द्वितीय चरण का नामांकन जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को बिहार के गया जिले के टिकारी प्रखंड क्षेत्र के लाव पंचायत के निवर्तमान मुखिया आशुतोष कुमार मिश्र उर्फ बुलेट बाबा गया सेंट्रल जेल से पुलिस अभिरक्षा में नामांकन स्थल पहुंचे. 


बीते महीने किया था आत्मसमर्पण


इधर, नामांकन स्थल पर पूर्व से मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने उनका स्वागत किया. ज्ञात हो कि आशुतोष कुमार मिश्र पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था. वहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के साथ मारपीट करने का भी मामला दर्ज था. ऐसे में वारंट निकलने के बाद से वह फरार चल रहा था. हालांकि, पिछले 17 अगस्त, 2021 को उन्होंने गया कोर्ट में आत्मसमपर्ण किया था, जहां से उन्हें गया सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. 


ऐसे में गया सेंट्रल जेल से गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में वे टिकारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और मुखिया प्रत्याशी के नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इस दौरान कार्यालय कक्ष में जाने पर नामांकन का पर्चा दाखिल करते वक्त उनके हथकड़ी को खोला गया था, उसके बाद हथकड़ी लगाकर वापस सेंट्रल जेल भेजा गया है.


दो कैदियों ने किया नामांकन


नामांकन के बाद निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है. लेकिन उन्हें जनता और कोर्ट पर विश्वास है. वे दोबारा मुखिया बनेंगे, जिससे विरोधियों को करारा जबाब मिलेगा. वहीं, टिकारी प्रखण्ड के बीडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि दो बंदियों ने जेल से आकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. पुलिस अभिरक्षा में दोनों प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया गया है.


यह भी पढ़ें -


Ramvilas Paswan Statue: BJP का तंज- प्रेशर में चिराग पासवान, सुर्खियां बटोरने के लिए जबरन लगवाई प्रतिमा


तेजस्वी और चिराग की मुलाकात पर BJP का तंज- दोनों एक जैसे, कोई भाई तो कोई चाचा को 'निपटाने' की फिराक में