Bihar Panchayat Chunav: औरंगाबाद में चौथे चरण के मतदान में महिलाओं का रहा दबदबा, पुरुषों से 6.15 प्रतिशत आगे
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने महिला मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही बाकी चरणों के लिए भी इसी तरह मतदान करने की अपील की है.
औरंगाबादः चौथे चरण में औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड की 23 पंचायतों में बुधवार को चुनाव हुआ. इस चुनाव में महिलाओं का दबदबा रहा. 23 पंचायतों में सिर्फ सात पंचायतों की महिलाओं ने जमकर अपने मतदान किया और वे मतदान प्रतिशत में पुरुषों से आगे निकल गईं. इसको लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने महिला मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. अधिकारियों ने अन्य पंचायतों की महिला मतदाताओं से अपील की है कि जिले में अभी छह चरण के चुनाव बाकी हैं. उसमें वे अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग करें.
सात पंचायतों में जमकर दिया वोट
बुधवार को हुए मतदान पर यदि नजर डालें तो शाम तीन बजे तक 66,622 पुरुष और 64,874 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. पूरे मतदान में 1,348 पुरुषों ने महिलाओं से अधिक मतदान किया फिर भी महिला मतदाताओं का प्रतिशत अधिक रहा. इसकी संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि रफीगंज की सात पंचायतों में 19,529 पुरुष और 20,029 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. इन सात पंचायतों में 510 महिला मतदाता पुरुषों से आगे रहीं और पूरे मतदान के प्रतिशत को बदल दिया.
उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को संपन्न हुए मतदान का कुल प्रतिशत 66.80 रहा जहां पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 63.91 और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 70.06 रहा. इस प्रकार चौथे चरण के चुनाव में 6.15 फीसद महिला मतदाता पुरुषों से आगे रहीं. अधिकारियों की मानें तो बूथों पर महिलाओं की उपस्थिति पुरुषों की अपेक्षा अधिक देखी गई. इससे माना जा रहा है कि महिलाओं ने अपने अधिकार को समझा और मत का प्रयोग किया.
यह भी पढ़ें-