Bihar Panchayat Election: चुनावी मौदान में उतरी बीए की छात्रा, 10 महीने पहले हुई है शादी, समाज सेवा करना है सपना
नामांकन के बाद नीतू ने कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं और लड़कियां अपने हक की बात करने में पीछे हैं. इस कारण वो चुनावी मैदान में आईं हैं, ताकि महिला और लड़कियों का विकास कर सके.
पटना: बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Chunav 2021) के दो चरणों के लिए मतदान और मतगणना की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. बाकी बचे नौ चरणों के लिए नामांकन और प्रचार की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में मंगलावर को सूबे की राजधानी पटना से सटे खुसरूपुर प्रखंड में बीए पार्ट-3 में पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय नवविवाहिता ने मुखिया पद के लिए नामांकन कर युवा व महिलाओं में जोश भर दिया है. खुसरूपुर के हरदास बीघा पंचायत के मुखिया पद लिए 20 वर्षीय नीतू कुमारी ने आज पर्चा भरा.
दस महीने पहले हुई है शादी
जानकारी अनुसार नीतू की शादी दस महीने पहले हुई है. वह स्नातक की छात्रा है और इंग्लिश ऑनर्स से बीए पार्ट-3 की परीक्षा दे रही है. आज भी वह 1:30 बजे परीक्षा देकर घर लौटी, उसके बाद अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए खुसरुपुर प्रखंड कार्यालय पहुंची. नीतू ने बताया कि ससुराल वालों की इच्छा थी कि वो पंचायत चुनाव लड़े. साथ ही उसे भी समाज सेवा करने का शौक है. ऐसे में जब उसे जनता की सेवा करने की ऑफर मिला तो वो बहुत खुश हुई और चुनाव लड़ने को तैयार हो गई.
नीतू पर उसके ससुर को पूरा विश्वास
नामांकन के बाद नीतू ने कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं और लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र और अपने हक की बात करने में पीछे हैं. इस कारण वो चुनावी मैदान में आईं हैं, ताकि महिलाओं और लड़कियों का शिक्षा समेत हर क्षेत्र में विकास कर सके. इधर, नामांकन के दौरान नीतू के साथ पहुंचे उसके ससुर पप्पू यादव ने बताया कि हम अपने बहु की इच्छाओं को पूरा करने में उसका पूरा सहयोग करेंगे. मुझे पूरा उम्मीद है, नीतू चुनाव जीतेगी.
बता दें कि पप्पू यादव समाज सेवी हैं. महिला सीट होने के कारण उन्होंने पिछली बार अपनी भाभो बन्दना कुमारी का नामांकन कराया था. बन्दना ने चुनाव जीत कर मुखिया बनी थीं. इस बार बन्दना ने नई बहू नीतू को चुनाव लड़ने का आग्रह किया, जिसे नीतू ने स्वीकार कर लिया. नीतू पूरे प्रखंड की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं. नीतू के नामांकन के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है.
यह भी पढ़ें -
मिलिए बिहार के फर्जी SP से, एक बार लपेटे में आ गए तो लाखों का नुकसान तय, कारनामे तो एक से एक