कटिहारः बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) को लेकर प्रत्याशियों में होड़ मची है. चुनाव में नामांकन कराने के लिए प्रत्याशी लंबी-लंबी गाड़ियों से पहुंचते हैं लेकिन कटिहार से एक अलग ही नजारा सामने आया है. यहां हसनगंज प्रखंड में दूसरे चरण में पंचायत चुनाव है. ऐसे में हथिया दियारा की रामपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन कराने आजाद आलम भैंस पर सवार होकर पहुंचे जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है.


भैंस पर सवार होकर पहुंचे आजाद आलम ने बताया कि मंहगाई का दौड़ है. देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. पेट्रोल-डीजल के दाम काफी बढ़ गए हैं. वे लोग पशुपालक हैं और भैंस पालते हैं. इसी भैंस का दूध भी खाते और बेचते हैं. साथ ही सवारी भी करते हैं. भैंस पर बैठकर आजाद आलम नामांकन कराने तो पहुंचे ही थे, साथ ही उनके समर्थक पैदल ही नारा लगाकर साथ चल रहे थे.  


पंचायत के विकास के लिए होगा काम


मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल पर कि जीतने के बाद आप क्या-क्या करेंगे? इसपर आजाद आलम ने कहा, “सबसे पहले पंचायत के लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलावाउंगा. किसानों की समस्या का समाधान करुंगा. समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था को भी मजबूत करुंगा. पंचायत के विकास के लिए काम करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.”


सुविधानुसार नामांकन कराने आते हैं प्रत्याशी


वहीं इस तरह से नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी आजाद आलम के बारे में जब हसनगंज प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अपने सुविधानुसार नामांकन कराने आते हैं. प्रत्याशियों का उत्साह है और व्यक्तिगत मामला है. हमलोगों की कोशिश है कि शांतिपूर्वक प्रत्याशियों का नामांकन करवाया जाए.


यह भी पढ़ें- 


Aurangabad News: पिकअप वैन से शव निकालने के दौरान रेस्क्यू टीम को डंपर ने रौंदा, 1 की मौत, 5 पुलिसकर्मी घायल


Gopalganj News: मरीज को जिंदा बताकर झोला छाप डॉक्टर ने भेज दिया सदर अस्पताल, यहां आते ही परिजनों के उड़े होश