Bihar Panchayat Election 2021: कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी, सीतामढ़ी और बक्सर में सामने आए परिणाम, देखें
छठे चरण में मतदान के लिए बिहार के 37 जिलों के 57 प्रखंडों की 848 पंचायतों में 11,959 बूथ बनाए गए थे. इस चरण में 26, 200 सीटों के लिए मतदान हुआ था.
Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार में 11 चरण में पंचायत चुनाव पूरा होना है. अब तक छह चरण समाप्त हो चुके हैं. पांचों चरण के परिणाम भी घोषित जो चुके हैं. वहीं, आज छठे चरण का परिणाम घोषित होना है. इस बाबत सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है. सीतामढ़ी और बक्सर में परिणाम सामने आए हैं. सीतामढ़ी के बसबिट्टा पंचायत से मुखिया पद पर राघवेंद्र कुमार सिंह ने 804 मतों से जीत हासिल की है. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जय शिव महतो को उन्होंने पराजित किया है. वहीं, बक्सर प्रखंड के कमरपुर पंचायत से कलावती देवी विजयी हुई हैं. उन्हें कुल 3202 मत प्राप्त हुए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरिता देवी को कुल 1652 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 1550 रहा.
मालूम हो कि छठे चरण में 37 जिलों के कुल 57 प्रखंडों में मतदान के कराया गया था. छठे चरण में मतदान के लिए बिहार के 37 जिलों के 57 प्रखंडों की 848 पंचायतों में 11,959 बूथ बनाए गए थे. इस चरण में 26, 200 सीटों के लिए मतदान हुआ था. इसमें पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिलापरिषद सदस्य, पंच और सरपंच के पद पर चुनाव हुआ.
इस प्रखंडों में हुआ था मतदान देखें लिस्ट
• पटना: पुनपुन, मसौढ़ी
• बक्सर: बक्सर
• रोहतास : नोखा, नासरीगंज
• नालंदा: परवलपुर, बिहारशरीफ
कैमूर: नुआंव
• गया: बांकेबाजार, शेरघाटी और आमस
• नवादा: मेसकौर, सिरदला
औरंगाबाद : गोह
• जहानाबादः मोदनगंज • सारण: दिघवारा, सोनपुर
• सिवान: बड़हरिया
गोपालगंज: फुलवरिया, उचका गांव
वैशाली: वैशाली, राजापाकड़
मुजफ्फरपुर: साहेबगंज, मोतीपुर पूर्वी चंपारण: चकिया, कल्याणपुर
पश्चिमी चंपारण: लौरिया, रामनगर
• सीतामढ़ी: मेजरगंज, बेलसंड
• शिवहर: पुरनहिया
दरभंगा: दरभंगा, हायाघाट
मधुबनी: बाबूबरही, अंधराठाढ़ी समस्तीपुर: खानपुर, शिवाजीनगर
सुपौल: पिपरा
• सहरसा: सोनवर्षा
मधेपुरा: कुमारखंड
• किशनगंज: दिघलबैंक
• पूर्णिया: पूर्णिया पूर्व व डगरूआ
• कटिहार: बरारी
अररिया: कुरसा कांटा
• लखीसरायः लखीसराय
शेखपुरा: शेखोपुर सराय
बेगूसराय: बरौनी, गढ़पुरा
खगड़िया: जि प नि संख्या 6 व 7
मुंगेर: धरहरा
जमुई: चकाई
भागलपुर: खरीक, नवगछिया
• बांका: बाराहाट
यह भी पढ़ें -
Bihar News: लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, नकद और जेवरात जब्त
Bihar Crime: जमीन विवाद में शख्स की पीटकर हत्या, नाराज लोगों ने आरोपी की भी जमकर की धुनाई