पटनाः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) की अधिसूचना जारी हो गई है. मंगलवार को आधिकारिक रूप से इसका एलान कर दिया गया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 11 चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होना है. इसमें 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव होना है. पहले चरण में रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, जमुई और बांका में मतदान है.


पहले चरण में 28 जिलों में वोटिंग नहीं


जारी लिस्ट के अनुसार, बिहार के बाढ़ प्रभावित 28 जिलों में प्रथम चरण में वोटिंग नहीं होगी. इनमें बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया एवं भागलपुर शामिल हैं.


प्रथम चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड


जिला        प्रखंड 
रोहतास:    दावथ व संझौली 
कैमूर:     कुदरा 
गया:      बेलागंज व खिजरसराय 
नवादा:     गोविंदपुर
औरंगाबाद: औरंगाबाद 
जहानाबाद:  काको 
अरवल:     सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर 
मुंगेर:      तारापुर 
जमुई:     सिकंदरा 
बांका:      धोरैया 


छह पदों के लिए आज से नामांकन शुरू


25 अगस्त से प्रत्याशी छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे. आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी का समय भी निर्धारित कर दिया है. मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः ट्रेन में TTE को देख दिल दे बैठी युवती, कानपुर से दिल्ली के बीच हुआ प्यार, अब थाना पहुंचा मामला


Bihar Crime: गया में ठेकेदार को गोलियों से भूना, 10 की संख्या में आए अपराधियों ने उतारा मौत के घाट