Bihar Panchayat Election 2021: आरा में नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, मची अफरातफरी

37 जिलों के 63 प्रखंडों में 12,786 मतदान केंद्र बनाए थे. 7वें चरण के लिए मतों की गिनती 17 और 18 नवंबर को होगी. सुबह सात बजे से पांच बजे तक वोटिंग हुई.

एबीपी न्यूज वेब डेस्क Last Updated: 15 Nov 2021 11:10 PM
आरा में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या

बिहार के आरा जिले चरपोखरी बाबुबांध के नवनिर्वाचित मुखिया संजय सिंह कि गोली मार कर हत्या. मौके पर मची अफरा तफरी.

समस्तीपुर पंचायत चुवान अपडेट

बिहार के समस्तीपुर जिले में शाम तीन बजे तक मोरवा में 46 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें पुरुषों ने 48 प्रतिशत और महिलाओं ने 44 प्रतिशत मतदान किया है. वहीं, सरायरंजन में तीन बजे तक 55.69 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें पुरुषों ने 46.04 प्रतिशत और महिला ने 66.04 प्रतिशत मतदान किया है.

पश्चिमी चंपारण पंचायत अपडेट

बिहार के पश्चिमी चंपारण के सिकटा में शाम तीन बजे तक 66.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें पुरुषों ने 58.08 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.3 प्रतिशत मतदान किया है. इधर, मैनाटांड़ में शाम तीन बजे तक 62.85 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें पुरुषों ने 61.03 प्रतिशत और महिलाओं ने 64.7 प्रतिशत मतदान किया है.

सुपौल पंचायत चुनाव अपडेट

बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में तीन बजे तक कुल 62.75 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें महिलाओं की वोट परसेंटेज 77 प्रतिशत और पुरुष का वोट परसेंटेज 48.50 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

बक्सर पंचायत चुनाव अपडेट

बक्सर के चक्की प्रखंड में शाम तीन बजे तक 44.35 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 43 प्रतिशत पुरुष ने मतदान किया और  45.70 प्रतिशत महिला ने मतदान किया है. वहीं, चौगाई प्रखंड में शाम तीन बजे तक 43.40 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें 43 पुरुष ने मतदान किया है और 43.80 प्रतिशत महिला ने मतदान किया है.

मुंगेर पंचायत चुनाव अपडेट

बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड में शाम तीन बजे तक  68 प्रतिशत मतदान हुआ है 

समस्तीपुर पंचायत चुनाव अपडेट

बिहार के समस्तीपुर जिले के बिहार पंचायत चुनाव के सप्तम चरण में एक बजे तक मोरवा में मोरवा प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 24 परसेंट और महिला मतदान का प्रतिशत 28 परसेंट है. वहीं, सरायरंजन में 31.24 प्रतिशत मतदान किया है. इसमें पुरुष मतदान प्रतिशत 27.47 परसेंट है, जबकि महिला वोट प्रतिशत 35.42 परसेंट है. 

वोट देने पहुंची 102 साल की महिला

बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में महिलाओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. मध्य विधालय जदिया स्थित बूथ संख्या 307 पर 102 वर्षीय वृद्ध महिला कौशल्या देवी मतदान करने पहुंची हैं.

सुपौल पंचयात चुनाव अपडेट

सुपौल के त्रिवेणीगंज में 1 बजे तक कुल 50.19 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें महिलाओं की वोट परसेंटेज 52.56 प्रतिशत और पुरुष का वोट परसेंटेज 47.82 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

मुंगेर पंचयात चुनाव अपडेट

बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के  बाबत एक बजे तक 46.8 प्रतिशत मतदान हुआ है.

फुलवारीशरीफ पंचयात चुनाव अपडेट

बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में पंचयात चुनाव  के बाबत एक बजे तक 35.86 प्रतिशत मतदान हुआ.

बक्सर में 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत

11:00 बजे तक चक्की प्रखंड में 18.25 फीसद मतदान हुई. वहीं चौगाई में 21.50 फीसद मतदान हुआ.

बांका में 11 बजे तक 26 फीसद मतदान

बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड में 11 बजे तक 26 फीसद मतदान हुआ है. धारा 144 के तहत तीन व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया है. फर्राटे मार कर सड़क पर जा रहे 17 बाइक भी जब्त की गई है.

सीतामढ़ी में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

सीतामढ़ी के बैरगनिया, परसौनी और सुरसंड के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है. सुबह 09 बजे तक बैरगनिया में 09 प्रतिशत, परसौनी में 10 और सुरसंड में 09 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

बक्सर में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

बक्सर के चौगाई प्रखंड में 9:00 बजे तक 12.30 फीसद मतदान हुआ है. इसमें पुरुष का 12.15 फीसद और महिला का 12.45 वोट परसेंटेज दर्ज किया गया है. वहीं चक्की प्रखंड में 9 बजे तक 11.25 फीसद मतदान हुआ है.

बांका में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड में मतदान हो रहा है. यहां सुबह 9 बजे तक करीब 11 फीसद मतदान हुआ है.

सुपौल में 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

सुपौल के त्रिवेणीगंज में 9 बजे तक कुल 10:40 फीसद मतदान हो चुका है. इसमें महिलाओं का वोट परसेंटेज 11:6 % दर्ज किया गया जबकि पुरुष का 9:2 फीसद दर्ज किया गया है.

सुपौल के त्रिवेणीगंज में बनाए गए 323 बूथ

त्रिवेणीगंज प्रखंड की 23 पंचायतों में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू है. त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र में कुल 323 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें कुल 2,829 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज कैद होगा. 1 लाख 82 हजार 495 मतदाताओं का नाम लिस्ट में है.

बक्सर में चक्की और चौगाई में वोटिंग

सातवें चरण में चक्की और चौगाई प्रखंड में वोटिंग हो रही है. चक्की प्रखंड में चार और चौगाई प्रखंड में पांच पंचायत है. चक्की के 56 बूथों पर मतदाता की संख्या 32,367 है. यहां 389 उम्मीदवार मैदान में हैं. चौगाई प्रखंड की पांच पंचायतों में 70 बूथ बने हैं. यहां 41,749 मतदाता लिस्ट में हैं. जिला परिषद की एक सीट व अन्य पांच पदों के लिए टोटल 580 उम्मीदवार मैदान में हैं.

गया में सुबह सात बजे से हो रहा मतदान

7वें चरण में आज गया के 3 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. डोभी, बोधगया और टनकुप्पा में मतदान हो रहा है. बोधगया की 14, टनकुप्पा की 10 और डोभी की 12 पंचायतें शामिल हैं.

सीतामढ़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

सीतामढ़ी में मतदान शुरू हो गया है. यहां तीन प्रखंडों में चुनाव हो रहा है. नेपाल बॉर्डर से बैरगनिया व सुरसंड प्रखंड सटा हुआ है. इसको देखते हुए भी इंतजाम किए गए हैं. मतदान के दौरान किसी तरह का व्यवधान पैदा न हो, इसको लेकर बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बैकग्राउंड

त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरियों के लिए सोमवार को सातवें चरण का मतदान संपन्न हो गया. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं. कुल 63 प्रखंड की 903 पंचायतों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. 37 जिलों के 63 प्रखंडों में 12,786 मतदान केंद्र बनाए थे. सातवें चरण के लिए मतों की गिनती 17 और 18 नवंबर को होगी. 903 पंचायतों में 27,730 पदों के लिए 1,05,658 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.


सातवें चरण में मतदान से पहले ही 3389 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 134, पंचायत समिति सदस्य के पांच पद, पंच के पद 3249 और सरपंच के एक पद पर चुनाव बिना किसी विरोध के सम्पन्न हो गया है. 217 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा, जिसके कारण रिक्त रह गए. इसमें 10 पद ग्राम पंचायत सदस्य के और 207 पद ग्राम कचहरी पंच के थे.


यह भी पढ़ें- Shahabuddin Daughter Marriage: प्रतापपुर से हेरा शहाब की शादी करना चाहते थे शहाबुद्दीन, मरने से पहले बताई थी इच्छा


इन जिलों के प्रखंडों में हुआ चुनाव



  • पटना: (फुलवारीशरीफ, दनियावां, पटना सदर)

  • बक्सर: (चक्की, चौगाई)

  • रोहतास: (शिवसागर, चेनारी)

  • नालंदा: (चंडी, नूरसराय)

  • कैमूर: (भगवानपुर, रामपुर)

  • भोजपुर: (अगियांव, संदेश)

  • गया: (बोधगया, टनकुप्पा, डोभी) 

  • नवादा: (वारसलीगंज, कासीचक)

  • औरंगाबाद: (मदनपुर)

  • जहानाबाद: (मखदुमपुर)

  • सारण: (रिविलगंज, जलालपुर, नगरा)

  • सिवान: (गोरियाकोठी, बसंतपुर)

  • गोपालगंज: (कुचायकोट)

  • वैशाली: (भगवानपुर, गोरौल)

  • मुजफ्फरपुर: (कांटी, मीनापुर)

  • पूर्वी चंपारण: (छौड़ादानों, संग्रामपुर, मेहषी)

  • पश्चिमी चंपारण: (सिकटा, मैनाटांड़)

  • सीतामढ़ी: (सुरसंड, परसौनी, बैरगनिया)

  • शिवहर: (शिवहर)

  • दरभंगा: (केवटी, जाले)

  • मधुबनी: (हरलाखी, मधवापुर)

  • समस्तीपुर: (सरायरंजन, मोरवां)

  • सुपौल: (त्रिवेणीगंज)

  • सहरसा: (बनमा इटहरी)

  • मधेपुरा: (बिहारीगंज)

  • किशनगंज: (बहादुरगंज)

  • पूर्णिया: (कसबा, जलालगढ़)

  • कटिहार: (अमदाबाद, मनीहारी)

  • अररिया: (फारबिसगंज)

  • लखीसराय: (सूर्यगढ़ा, जि प नि संख्या - 3 व 4)

  • शेखपुरा: (चेवाड़ा)

  • बेगूसराय: (बेगूसराय)

  • खगड़िया: (खगड़िया जि प नि क्षे संख्या 4 व 5)

  • मुंगेर: (जमालपुर)

  • जमुई: (झाझा)

  • भागलपुर: (रंगरा चौक, गोराडीह)

  • बांका: (शंभूगंज)




यह भी पढ़ें- Bihar News: हाजीपुर में बोले BJP के मंत्री शाहनवाज हुसैन, कौन जिन्ना? वो जो दुबला-पतला आदमी था? बड़ा खतरनाक था

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.