पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव होने वाला है. बीते मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. घोषणा के अनुसार बिहार में 11 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. सरकार की इस घोषणा के बाद जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पंचायत चुनाव को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर बिहार सरकार पर आरोप भी लगाया है.
पप्पू यादव का कहना है कि अभी बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. पूरा बिहार डूब रहा है, लेकिन सरकार को इस समय पंचायत चुनाव दिख रहा है. बता दें कि पप्पू यादव का यह ट्वीट नीतीश कुमार पर था. क्योंकि जेल जाने के बाद पप्पू यादव लगातार बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. अब मंगलवार को कैबिनेट के फैसले के बाद पप्पू यादव ने यह तंज कसा है.
बिहार में बाढ़ की वजह से पप्पू यादव ने उठाए सवाल
गौरतलब हो कि बिहार के 12 से अधिक जिले बाढ़ की चपेट में हैं. वहां राहत बचाव का कार्य भी चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. अभी बीते दिनों ही मुख्मंत्री ने भागलपुर और खगड़िया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था. इसके पहले मुख्यमंत्री ने आरा और सारण जिले का भी जायजा लिया था. बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली थी. कई जगहों पर लोगों की समस्याएं भी सामने आई हैं. इसको देखते हुए पप्पू यादव ने सवाल खड़े किए हैं.
यह भी पढ़ें-
Bihar Panchayat Election 2021: ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर
बिहारः BPSC से बहाल होंगे 45 हजार से अधिक प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक, कैबिनेट की बैठक में मंजूरी