बांकाः भागलपुर कमिश्नरी के अंतर्गत एक मात्र बांका जिले के धोरैया में पहले चरण में 24 सितंबर को होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election Bihar) को लेकर बुधवार की शाम प्रचार-प्रसार का दौर थम गया. पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रत्याशी बुधवार की शाम तक डोर-टू-डोर मतदाताओं को रिझाने में जुटे रहे.


धोरैया प्रखंड में मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच एवं वार्ड सदस्य सहित पांच पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर 2,375 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें मुखिया पद के लिए 163, सरपंच पद के लिए 116, पंचायत समिति पद के लिए 168, वार्ड के लिए 1,404, पंच के लिए 499 एवं जिला परिषद के तीन सीट के लिए 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. जिनके भाग्य का फैसला एक लाख 60 हजार 602 मतदाता करेंगे. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 84,904 जबकि महिला मतदाता 75,698 हैं.


मध्य विद्यालय कुरमा को बनाया गया मॉडल बूथ


पहले चरण के मतदान को लेकर धोरैया में 298 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 12 सहायक और चार चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें 224 मतदान केंद्र विद्यालय में, 35 आंगनबाड़ी केंद्र, 8 पंचायत भवन, 14 सामुदायिक भवन, 3 पैक्स गोदाम, 5 मदरसा, 2 पुस्तकालय, एक यात्री शेड, दो मनोरंजन भवन सहित चार चलंत केंद्र शामिल हैं. मतदान केंद्र संख्या-179 मध्य विद्यालय कुरमा को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. 69 अतिसंवेदनशील और 36 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाया गया है. जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक महिला मतदाताओं की पहचान के लिए 119 पर्दानशीं मतदान केंद्र के साथ-साथ 54 मिक्स मतदान केंद्र बनाया गया है. धोरैया प्रखंड में मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्र पर बिहार पुलिस के जवान के साथ अन्य जवान भी तैनात रहेंगे.


बायोमीट्रिक से होगी बोगस वोट करने वालों की पहचान


मतदान केंद्रों पर बोगस वोट एक भी नहीं पड़े इसके लिए प्रखंड के सभी 298 मतदान केंद्रों पर बायोमीट्रिक मशीन की व्यवस्था की गई है. बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि बायोमीट्रिक की टीम धोरैया पहुंच गई है. मतदान कर्मियों के साथ बायोमीट्रिक टीम को टैगिंग कर दिया गया है. वोट डालने के लिए मतदाताओं को अपना पहचान पत्र या आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त तेरह अन्य वैकल्पिक दस्तावेज की मूल प्रति के साथ बूथ पर जाएंगे. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बीमार वोटरों से अंत में मतदान कराया जाएगा.


बुधवार को चुनाव की तैयारी का जायजा लेने डीडीसी रवि प्रकाश, डीसीएलआर पारुल प्रिया, डीपीआरओ रंजन चौधरी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. डीडीसी ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी से मतदान की तैयारी, पोलिंग पार्टी, मोबाइल एप से संबंधित समीक्षा की. डीडीसी ने चुनाव कार्य से अनुपस्थित रहने वाले कर्मी पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने पंचायत चुनाव के विभिन्न कोषांगों सहित आईटी भवन में बनाए गए ईवीएम वज्रगृह व ईवीएम कमीशनींग स्थल सहित चुनाव की तैयारी के गतिविधियों का जायजा लिया है.



यह भी पढ़ें-


RJD के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर भड़के सुशील मोदी, 'लालू यादव ने सारे अनुशासन खुद तोड़े, दूसरों को क्या सिखाएंगे'


Bihar Crime: आरा में अपराधियों ने माले नेता के बेटे को गोलियों से भूना, हत्या के बाद भागते समय पुलिस पर भी फायरिंग