पटना: राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मंगलवार को बिहार पंचायत चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव 11 चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा. इस दौरान मतदान के साथ-साथ मतगणना भी जारी रहेगी और मतदान के दिन ही शाम में उस चरण का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा, जबकि 11वें चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा. बाढ़ को ध्यान में रखते हुए उन प्रखंडों में अंत में मतदान कराया जाएगा जो फिलहाल बाढ़ प्रभावित हैं.
पटना के दो प्रखंडों में होगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना को देखें तो नौवें चरण का मतदान 29 नवंबर को सम्पन्न कराया जाएगा. इस चरण में 33 जिलों के कुल 53 प्रखंडों में मतदान कराया जाएगा. जिन प्रखंडों में तीन नवंबर को मतदान होगा उनकी सूची इस प्रकार है.
जिला प्रखंड
- पटना : फतुहा, बख्तियारपुर
- बक्सर : ब्रहमपुर
- रोहतास : दिनारा, सूर्यपूरा
- नालंदा : बिंद, हिलसा
- कैमूर : अघौरा
- भोजपुर : गड़हनी, कोईलवर
- गया : मानपुर, परैया, नगर
- नवादा : नरहट, हिसुआ
- औरंगाबाद : हसपुरा
- सारण : छपरा सदर, एकमा
- सीवान : भगवानपुर हाट, लकड़ीनबीगंज
- गोपालगंज : गोपालगंज, सिंघवलिया
- वैशाली : पातेपुर
- मुजफ्फरपुर : पारू
- पूर्वी चंपारण : अरेराज, पहाड़पुर, हरसिद्धी
- पश्चिमी चंपारण : नौतन, बैरिया
- सीतामढी : परिहार
- शिवहर : पिपराही
- दरभंगा : हनुमाननगर, सिंघवाड़ा
- मधुबनी : बेनीपट्टी, लौकही
- समस्तीपुर : वारिसनगर, कल्याणपुर
- सुपौल : किसनपुर
- सहरसा : महिषी
- मधेपुरा : उदाकिशुनगंज
- किशनगंज : पोठीहा
- पूर्णियां : वायसी
- कटिहार : कदवां
- अररिया : सिकटी
- लखीसराय : बड़हिया
- शेखपुरा : अरियारी
- बेगूसराय : साहेबपुर कमाल, सामो अकहा कुरहा
- खगड़िया : अलौली, जि प्र क्षे नि संख्या - 1 व 2
- मुंगेर : मुंगेर सदर
- भागलपुर : पीरपैंती
- बांका : फूली डुमर, चांदन
यह भी पढ़ें -
बिहारः TTE ने मांगा टिकट तो लड़की ने दे दिया दिल, कानपुर से दिल्ली तक होती रहीं प्यार की बातें