Bihar Panchayat Election: बिहार सरकार पर AAP के विधायक ने कसा तंज, CM नीतीश को लेकर किया ये दावा
हरिवाटीका चौक स्थित विवाह भवन में आम आदमी पार्टी के विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक.पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पर की गई चर्चा, पार्टी के विधायक ने CM नीतीश कुमार पर किया प्रहार.
बेतियाः बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी जोरशोर से हो रही है. इस चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और सूबे में पार्टी की जमीन तैयार करने के लिए अपने एक सदस्य को पंचायत चुनाव में खड़ा करने जा रही है. बेतिया के हरिवाटीका चौक स्थित विवाह भवन में इसको लेकर दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई.
बिहार सरकार ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगीः संजय झा
विधायक संजय झा ने बिहार सरकार को नकारा करार देते हुए कहा कि बिहार में आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की सरकार को जनता की फिक्र नहीं है. नेताओं को सिर्फ मंत्री बनाने व बनने की चिंता सता रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए लगता है कि बिहार सरकार ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगी.
शराबबंदी कानून पर भी सवाल उठाते हुए संजय झा ने नीतीश कुमार को खरी खोटी सुनाई. कहा कि शराबबंदी की खूब कवायद की गई लेकिन फर्क सिर्फ इतना हुआ है कि जो शराब पहले दुकान में मिलती थी वह अब थाने में मिल रही है और होम डिलीवरी हो रही है. बिहार में शराब कारोबार के रूप में चल रहा है जिससे सिस्टम में बैठे अधिकारी व नेता फायदा उठा रहे हैं और जनता त्रस्त है.
यह भी पढ़ें-