Bihar Panchayat Election: तीसरे चरण का प्रचार-प्रसार थमा, बांका के रजौन में कल 259 बूथों पर होगा मतदान
Bihar Panchayat Election Third Phase: शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस लिया है. 10 और 11 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
बांकाः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में शुक्रवार आठ अक्टूबर को जिले के रजौन प्रखंड की 18 पंचायतों के लिए 259 बूथों पर मतदान होगा. इसको देखते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है. बुधवार को सभी मतदानकर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र एवं चुनाव सामग्री बांटी गई. 18 पंचायतों में कुल 2,137 प्रत्याशी मैदान में हैं. तीसरे चरण का प्रचार-प्रसार का शोरगुल बुधवार की शाम पांच बजे थम गया. चुनाव प्रचार कार्य संपन्न होने के साथ ही प्रत्याशी डोर-टू-डोर मतदाता पर्ची एवं वोटर लिस्ट पहुंचाने में जुट गए हैं.
वहीं, शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस लिया है. रजौन में चुनाव संपन्न कराने के लिए 259 बूथों को 18 सेक्टर मजिस्ट्रेटों और एक चुनाव पर्यवेक्षक के हवाले किया गया है. मालूम हो जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का मतदान ईवीएम मशीन के सहारे एवं सरपंच और पंच का चुनाव बैलट बॉक्स के माध्यम से होगा.
रजौन प्रखंड की 18 पंचायतों के मुखिया पद के लिए कुल 135 प्रत्याशी, तीन जिला परिषद क्षेत्र से कुल 18 प्रत्याशी, 26 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 166 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 93 प्रत्याशी, 256 वार्ड सदस्य पद के लिए 1,225 प्रत्याशी, 256 पंच सदस्य पद में 78 निर्विरोध हैं और शेष 178 पंच सदस्य पद के लिए 518 प्रत्याशी मैदान में हैं. 2,137 प्रत्याशियों का भाग का फैसला आठ अक्टूबर की शाम पांच बजे ईवीएम और बैलेट बॉक्स में कैद हो जाएगा. इसका परिणाम बांका पीबीएस कॉलेज परिसर में 10 और 11 अक्टूबर को आएगा.
राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी को बनाया आदर्श मतदान केंद्र
पंचायत चुनाव को लेकर 256 बूथों के अलावा तीन सहायक बूथ बनाए गए हैं. कुल 259 बूथों के लिए 207 भवनों का उपयोग किया जा रहा है. राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. प्रशासनिक स्तर पर 36 मतदान केंद्रों को भेद संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां विशेष निगरानी रखे जाने का प्रबंध किया जा रहा है. साथ ही अल्पसंख्यक महिलाओं की पहचान के लिए 15 पर्दानशीं मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें-