समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का दौर चल रहा है. रोजाना प्रत्याशी अलग-अलग पद के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए वारिसनगर क्षेत्र संख्या 32 से प्रत्याशी दिनबंधु कुमार बैलगाड़ी पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे.
जनता से की वोट करने की आपील
नामांकन के दिन प्रत्याशी का यह रूप लोगों के बीच कौतूहल का माहौल था. जिला परिषद प्रत्याशी दीनबंधु कुमार ने बताया कि देश की आज जो दुर्दशा है, वह उससे देखी नहीं जाती. किसान की माली हालत खराब है. बढ़ती महंगाई से हो रही परेशानी के चलते वह बैलगाड़ी पर चढ़कर नामांकन करने पहुंचे हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद दीनबंधु का यह जुलूस लोगों से वोट की अपील करता नजर आया. नामांकन करने का यह तरीका लोगों के लिए हैरान कर देने वाला था.
गौरतलब है कि एक समय था जब प्रत्याशी महंगी और लंबी-लंबी गाड़ियों के काफिले के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल करने जाते थे. लेकिन वक्त के साथ अब इसमें भी बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, इस अद्भुत नजारों को अपनी आंखों में कैद करने के लिए सड़क पर देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई.
यह भी पढ़ें -