सीवान: बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन की तिथि की घोषणा होते ही ब्लॉक पर नामांकन करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ देखने को मिल रही है. इसी क्रम में सोमवार को सीवान जिले में एक बाहुबली प्रत्याशी हाथों में हथकड़ी लगाए गया जेल से सीधे नामांकन करने पहुंचा. उक्त प्रत्याशी की पहचान हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत के रहने वाले बाहुबली शेख अबरे आलम के रूप में की गई, जो जेल से नामांकन करने हसनपुरा ब्लॉक पहुंचा था.


हत्या मामले में काट रहा सजा


जानकारी अनुसार अबरे आलम को रविवार को गया जेल से सीवान लाया गया था, जहां सोमवार को उसने हसनपुरा ब्लॉक में मुखिया पद के लिए नामांकन किया. शेख अबरे अलाम 2019 में पियाउर में हुए एक हत्या मामले में गिरफ्तार हुआ था. 2019 में ही उसे सीवान जेल से गया जेल भेज दिया गया था, जहां से वो नामांकन के लिए हसनपुरा पहुंचा वो हत्या केस में बीते दो वर्षों से अधिक समय से  जेल में बंद है.


पत्नी भी रह चुकी है मुखिया 


बता दें कि बाहुबली अबरे आलम की पत्नी यास्मीन आरा 2011 में पियाउर पंचायत की मुखिया बनी थी. फिर 2016 में हुए चुनाव में उन्हें अनिल सिंह ने हरा दिया था. 2019 कोरोना काल में पत्नी के निधन के बाद अबरे आलम ने चुनाव लड़ने का फैसला किया. इधर, नामांकन के संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश्वर राम ने बताया के नाम-नामांकन के पहले दिन गुरुवार को मुखिया के लिए 11 पुरुष और 02 महिला, सरपंच पद के लिए 09 पुरुष और 04 महिला, बीडीसी पद के लिए 13 पुरुष और 07 महिला, पंच के लिए 09 पुरुष व 11 महिलाओ और वार्ड सदस्य पद के लिए 104 समेत कुल 170 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के लिए पर्चे दाखिल किए गए हैं. 


वहीं, नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को कुल 249 उम्मीदवारों द्वारा नामजदगी के पर्चे दाखिल किए गए. जबकि नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को मुखिया पद के लिए 08 महिला व 14 पुरुष, बीडीसी के लिए 10 महिला व 18 पुरुष, सरपंच पद के लिए 05 महिला व 07 पुरुष, पंच पद के लिए 29 महिला व 17 पुरुष, वार्ड सदस्य पद के लिए 83 महिला व 71 पुरुष समेत कुल 262 प्रत्याशियों द्वारा नामजदगी के पर्चे दाखिल किए गए. इस प्रकार तीन दिनों में कुल 681 उम्मीदवारो द्वारा नाम-नामजदगी के पर्चे दाखिल किए गए.



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे पर सुशील कुमार मोदी का हमला, 'बिहार का अपमान करने वाले से मिला रहे हाथ'


ISI के आतंकी पकड़े जाने के बाद बिहार में अलर्ट, 13 जिलों के एसपी व रेल पुलिस को सख्त निर्देश